उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तंत्र-मंत्र के चक्कर में एक युवक ने अपनी ही बेटी की बलि चढ़ा दी। दिल दहला देने वाली यह वारदात ककरौली इलाके की है। इस मामले में बच्ची की मां ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद इस हत्याकांड का खुलासा हो सका। जानकारी के मुताबिक इस इलाके में खुर्शेद अपनी पत्नी रिहाना और 5 बच्चों के साथ रहता था। खुर्शेद पेशे से मजदूर था। खुर्शेद की दोस्ती मेरठ के रहने वाले रफीक से थी।
महिला ने पुलिस को बताया कि रविवार (19 अप्रैल, 2020) की देर रात खुर्शेद ने अपनी सबसे छोटी बेटी तरन्नुम की गला दबाकर हत्या की और फिर उसका गर्दन काट दिया। इतना ही नहीं खुर्शेद ने अपनी मृत बच्ची को जमीन में दफना दिया। बच्ची की मां को देर रात ही इस हत्याकांड की जानकारी मिल गई जिसके बाद उन्होंने थाने में जाकर इस मामले की शिकायत की।
सूचना मिलते ही पुलिस ने बेटी की हत्या के आरोपी पिता खुर्शेद को गिरफ्तार कर लिया। खुलासा हुआ कि खुर्शेद के परिवार में अक्सर कलह हुआ करता था। तरन्नुम अपने पिता के बुलाने पर भी उसके पास नहीं जाती थी।
जिसके बाद खुर्शेद ने अपने तांत्रिक दोस्त रफीक के कहने पर बेटी की हत्या की और फिर तेज धार वाले हथियार से उसकी गर्दन काट उसकी बलि चढ़ा दी। रफीक ने खुर्शेद से कहा था कि बच्ची की बलि चढ़ाने पर सबकुछ ठीक हो जाएगा।
इस मामले में पुलिस ने रफीक को भी गिरफ्तार कर लिया। बाद में पिता की निशानदेही पर बच्ची के शव को भी बरामद कर लिया गया। अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
आपको याद दिला दें कि अभी हाल ही में गुजरात में एक शख्स ने अपनी जुबान काट कर देवता को चढ़ा दिया था। एक मंदिर में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया था। कहा जा रहा था कि यह युवक लॉकडाउन की वजह से परेशान था और उसे यकीन था कि जीभ की बलि चढ़ाने के बाद सबकुछ ठीक हो जाएगा।
