झारखंड के चतरा से एक दर्दनाक खबर समाने आई है। यहां वशिष्टनगर थाना क्षेत्र के करैलीबार गांव में एक 10 साल के बेटे ने अपने पिता से कुरकुरे खाने के लिए 10 रुपये मांगे। उसके मुंह से कुरकुरे का नाम सुनते ही पिता भड़क उठा। उस वक्त वह नशे की हालत में था। उसने पास में पड़ी हुई रस्सी उठाई और उससे फंदा बनाकर बेटे का गला घोंट दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी विलेश भुइयां को हिरासत में ले लिया है और उसके बेटे पप्पू कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पिता पर आरोप है कि उसने अपने बेटे को इसलिए मार दिया क्योंकि उसने कुरकुरे खाने के लिए 10 रुपये मांगे थे। बच्चे तो मासूम होते हैं। वे कभी-कभी चीजें मांगते हैं। कुछ खाने की जिद करते हैं। माता-पिता उन्हें प्यार से समझा कर बहला देते हैं। इसलिए हर किसी को इस पिता की करतूत सुनकर हैरानी हो रही है। इस बच्चे को कुरकुरे तो नहीं मिला मगर अपनी जाम से हाथ जरूर धोना पड़ा। उस मासूम को तो पता भी नहीं होगा कि उसका पिता जिसे वह इतना प्यार करता है ऐसा कुछ करेगा?

पिता के सामने छटपटाता रहा बेटा

पिता ने जब बच्चे के गले में रस्सी का फंदा डाला तो वह काफी देर तक छटपटाता रहा मगर उसे जरा भी दया नहीं आई। उसने बच्चे का तब तक गला घोंटे रखा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इतना ही नहीं अपने बेटे को मारने के बाद वह आराम से घर में बैठा रहा। गांव वालों ने बताया कि पप्पू उसका इकलौता बेटा था।

घटना का खुलासा तब हुआ पप्पू की बहन ईंट भट्ठे से खाना खाने घर पहुंची। उसने घऱ के अंदर देखा तो हैरान रह गई। जब उसे पता चला कि उसके पिता ने उसके भाई की हत्या कर दी है तो वह उस पर चिल्ला पड़ी। घर में चिल्लने की आवाज सुनकर पड़ोसी जमा हो गए। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी वशिष्टनगर थाना प्रभारी गुलाम सरवर को दी।

मामले की सूचना मिलते ही बशिष्ठनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बेटे की हत्या के आरोपी को हिरासत में ले लिया। उन्होंने पप्पू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोग इस बात की चर्चा कर रहे थे कि एक पिता ने सिर्फ के कुरकुरे की खातिर अपने इकलौते बेटे की हत्या कर दी। वहीं इस मामले में चतरा मुख्यालय डीएसपी केदार राम ने कहा कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।