इस पिता की करतूत को सुनकर आप दंग रह जाएंगे। यह बाप अपनी मासूम बेटी को दूध की बोतल में शराब भरकर दिया करता था। उसने इस बच्ची पर जुल्म की इंतहा कर दी थी। बड़ी मुश्किल से इस बच्ची को उसके पिता के चंगुल से छुड़ाया जा सका है। यह मामला दिल्ली के प्रेमनगर इलाके का है। 5 अप्रैल, 2019 को भूख से बिलखती इस बच्ची के पड़ोसियों ने देखा कि उसका पिता उसे दूध की बोतल में शराब भरकर पिला रहा था। पड़ोसियों ने तुरंत इस बात की सूचना दिल्ली महिला आयोग को दी। खबर मिलते ही महिला आयोग की टीम मौके पर पहुंच गई औऱ उसने तीन साल की इस मासूम को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि उस वक्त घर में मौजूद बच्ची के पिता ने इस बात का विरोध किया तो आय़ोग को मौके पर पुलिस भी बुलानी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक इस पिता ने अपनी बच्ची को तीन दिनों से खाने के लिए कुछ भी नहीं दिया था। पेशे से रिक्शा चालक बच्ची का पिता अक्सर शराब पिता था और शराब के नशे में घर में सोया रहता था। जब यह शख्स काम पर जाता था तो बच्ची को कमरे में अकेला ही छोड़ कर जाता था और पड़ोसियों को भी उसकी मदद नहीं करने देता था। पड़ोसियों का दावा है कि उन्होंने कई बार देखा है कि मासूम को दूध की जगह बोतल में शराब दिया जाता था।

इधर अस्पताल में बच्ची को भर्ती कराए जाने के बाद यह पता चला है कि बच्ची गंभीर रुप से संक्रमण का शिकार हो चुकी है। दरअसल बच्ची के गंदे डाइपर में रहने और साफ-सफाई न होने के कारण संक्रमण हो गया है। बच्ची के शऱीर पर चोट के भी कई निशान हैं। इस मामले में महिला हेल्पलाइन ने पुलिस से बच्ची के पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। (और…CRIME NEWS)