अंधविश्वास में एक पिता ने अपने ही मासूम बेटे को ऐसी यातनाएं दीं, जिन्हें सुनकर आप दहल उठेंगे। यह मामला कर्नाटक के कोलार जिले के मालूर का है। इस इलाके में हरीश औऱ रेणुका अपने तीन साल के बेटे पृथ्वी के साथ रहते थे। जानकारी के मुताबिक इन दोनों की शादी करीब चार साल पहले हुई थी। हरीश को शराब पीने की लत थी। शराब के नशे में अक्सर हरीश, पृथ्वी को छोटी-छोटी बातों पर बुरी तरह से डांटा करता था। पिता के इस स्वभाव की वजह से पृथ्वी काफी जिद्दी हो गया और अक्सर अपने माता-पिता की बात को मानने से वो इनकार कर देता था।
बच्चे के इस आदत को देखकर उसके माता-पिता ने अपने दोस्तों से राय ली कि कैसे आखिर वो अपने बच्चे के इस व्यवहार को बदल सकते हैं? कुछ लोगों ने हरीश को सुझाव दिया कि वो पृथ्वी को धमकियां दें जबकि कुछ और दोस्तों ने हरीश को सलाह दी कि हो सकता है कि हरीश के शरीर में शैतान आ गया हो। करीब एक हफ्ते पहले हरीश अपनी आदत के मुताबिक शराब पीकर घर आया और उस वक्त पृथ्वी ने उसके सामने कुछ गलतियां कर दी। इस बात से नाराज हरीश ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी।
इतना ही नहीं हरीश ने सिगरेट से अपने 4 साल के मासूम को दाग दिया। इसके बाद जब पृथ्वी दर्द से चिल्लाने लगा तो वो उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा। यहां उस वक्त चिकित्सकों ने बच्चे का इलाज तो कर दिया लेकिन कुछ ही दिनों बाद पृथ्वी के जख्म पर इनफेक्शन हो गया। मंगवार (26 फरवरी, 2019) को पृथ्वी को तेज बुखार हुआ। जिसके बाद हरीश उसे लेकर एक निजी अस्पताल में गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने पृथ्वी को मृत घोषित कर दिया। हरीश के पिता की शिकायत के बाद मालूर पुलिस ने पृथ्वी के माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में शुरू में तो हरीश ने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की लेकिन जल्दी ही उसने कबूल कर लिया कि उसने अपने बेटे को सिगरेट से जलाया था। (और… CRIME NEWS)
