आगरा जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एत्मादपुर थाना क्षेत्र में एक किसान की लाइसेंसी बंदूक चोरी हो गई। किसान का नाम श्यामवीर सिंह है। वे गांव के प्रधान रह चुके हैं। उन्होंने 2012 विधानसभा चुनाव से पहले हथियार थाने में जमा करा दिए थे। हालांकि बीमार रहने के कारण वे बंदूक लेने नहीं जा सके। मई 2021 में श्यामवीर सिंह की मौत हो गई। इसके बाद उनकी वसीयत के अनुसार, उनकी बंदूक उनके बेटे रामनिवास सिंह के नाम पर कर दिया गया। इसके बाद जब रामनिवास सिंह थाने बंदूक लेने गए तो पता चला कि बंदूक तो है ही नहीं, चोरी हो गई है।
2012 में जमा कराई थी बंदूक
इस मामले में कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने एफआईआर के आदेश दिए। इस मामले में रामनिवास ने मीडिया को बताया, “मेरे पिता चार बार बिहारीपुर गांव के प्रधान चुने गए। उन्होंने 20 साल तक लोगों की सेवा की। 2012 में विधान सभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए उन्होंने पुलिस स्टेशन में बंदूक जमा कर दी। इसके कुछ दिनों बाद उन्हें लकवे का दौरा पड़ा। इसके बाद वे बिस्तर ने नहीं उठ सके। मई 2021 में उनका निधन हो गया। उनके निधन के बाद मैंने 10 मई, 2023 तक बंदूक लाइसेंस को अपने नाम पर ट्रांसफर करने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर लीं।”
थाने से बंदूक हो गई चोरी
रामनिवास ने आगे कहा “अगले दिन मैं जमा की गई बंदूक की रसीद के साथ पुलिस स्टेशन गया लेकिन गोदाम प्रभारी ने मुझे लौटने के लिए कहा। एक हफ्ते के बाद मैं फिर गया। इस तरह मुझे तीन महीने से अधिक का समय हो गया। पहले मुझे बताया गया कि हथियार उपलब्ध नहीं है। SHO ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में मेरे एक परिचित पुलिसकर्मी ने मुझे बताया कि बंदूक चोरी हो गई है”।
कमिश्नर ने कहा एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं
इस मसले पर कमिश्नर ने कहा “पुलिस स्टेशन से बंदूक का गायब होना एक गंभीर मामला है। रामनिवास की लिखित शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मैंने मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं। आगे कार्रवाई की जाएगी।