‘मजे के लिए छूते थे और सबके सामने बिकनी पहनने के लिए बोलते थें’…मशहूर एक्ट्रेस समेक्षा सिंह की यह बातें मायानगरी की काली सच्चाईयों को उजागर करने के लिए काफी हैं। समेक्षा सिंह पिछले 15 सालों से तमिल, तेलुगु, कन्नड़, पंजाबी और हिंदी भाषा की फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में सक्रिय हैं। ‘नवभारत टाइम्स’ से एक साक्षात्कार के दौरान इस अभिनेत्री ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक भयानक सच्चाई उजागर की है।
बातचीत के दौरान समेक्षा सिंह ने कहा कि इतने साल इंडस्ट्री में गुजारने के बाद भी अभी उन्हें फिल्मों में अपने यादगार किरदार को निभाने का इंतजार है। उन्होंने कहा कि साउथ और नॉर्थ में अलग-अलग माइंडसेट के लोग रहते हैं और उनका तजूरबा बिल्कुल अलग तरह का रहा है। उन्होंने कहा कि कई लोग इंडस्ट्री में लड़कियों को अलग तरीके से देखते हैं।
फिल्म इंडस्ट्री पर बेबाकी से बातचीत करते हुए समेक्षा सिंह ने कहा कि ‘एक रोमांटिक सीन देने के दौरान मैं सहज महसूस नहीं कर रही थी। इसके बाद निर्देशक मेरे पास आए..मुझे समझाने के लिए लेकिन मुझे ऐसा लगा कि समझाने के बहाने मेरे पास आते थे और गलत नीयत से मुझे छूने की कोशिश कर रहे थे… कई बार सीन ठीक भी होता था लेकिन जानबूझ कर मजे लेने के लिए सीन को दोहराया जाता था।’
समेक्षा सिंह ने आगे बताया कि ‘पहली हिट फिल्म देने के बाद मुझे एक फिल्म का ऑफर आया। फिल्म की डिजायनर सबके सामने बिकनी लेकर आ गईं और मुझसे कहा गया कि आपको यह पहनना होगा। लेकिन वहां फोटो शूट चल रहा था और सभी लोग मौजूद थे इसलिए मैंने सभी के सामने यह पहनने से मना कर दिया।’
[bc_video video_id=”5841482738001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
आपको बता दें कि समेक्षा सिंह ने साल 2004 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उस वक्त बहुत कम पंजाबी फिल्में बना करती थीं। इस बीच उन्हें तमिल फिल्मों से भी ऑफर मिले। तमिल फिल्म ‘143’ से उन्होंने फिल्मों में अभिनय का सफर शुरू किया। समेक्षा सिंह फतेह, जट्स इन गोलमाल, कृपाण, लक्की दी अनलक्की स्टोरी जैसी पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्म ‘प्रणाम’ में समेक्षा बॉलीवुड एक्टर राजीव खंडेलवाल के साथ नजर आ चुकी हैं। (और…CRIME NEWS)