मशहूर फिल्म ‘Tarzan’ के एक्टर की पत्नी की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक्टर Ron Elys की बीवी की हत्या उनके अपने बेटे ने ही की है। क्राइम सीन के पास पुलिस ने ‘Tarzan’ एक्टर Ron Elys के बेटे को भी गोली मार दी। ‘Daily Mail’ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि 62 साल की पूर्व Miss Florida, Valerie Lundeen बीते मंगलवार को Santa Barbara स्थित अपने घर में रात करीब 8 बजे मृत अवस्था में मिलीं। अगले ही दिन बुधवार की शाम Sheriff’s Department ने बताया कि इस मामले में Ron and Valerie का 30 साल का बेटा Cameron Ely ही मुख्य संदिग्ध था। एक्टर के घर पहुंची टीम ने Cameron Ely को उसी वक्त गोली मार दी।

‘TMZ’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर के बेटे Cameron Ely को घर में देखा गया और फिर उसने अधिकारियों को धमकी दी जिसके बाद जांच अधिकारियों ने उसपर फायरिंग की। रिपोर्ट के मुताबिक कैमरन एली ने अपनी मां की हत्या करने के बाद पुलिस को फोन कर वहां बुलाया और फिर उसने अपने 81 साल के दिव्यांग पिता Ron Elys पर मां की हत्या का आरोप लगाया।

‘The Blast’ ने अपनी रिपोर्ट ने बताया कि ‘पुलिस को फोन करने वाला शख्स एक युवा लड़का था और उसने कहा कि उसके पिता उसकी मां की हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं। ऑपरेटर्स ने बताया कि जब जांच अधिकारियों ने वापस उस नंबर पर फोन किया तो फोन करने वाला शख्स चिल्ला रहा था।’ पुलिस का कहना है कि जब वो घरेलू हिंसा की जांच करने Santa Barbara स्थित एक्टर के घर पर पहुंचे तो एक महिला की लाश पड़ी हुई थी। अभिनेता रॉन सुरक्षित घर में मौजूद थें।

https://www.youtube.com/watch?v=T3EC6zn7IlE

अधिकारियों ने जब घर की तलाशी ली तो उनके बेटा एली घर के ही एक हिस्से में ही छिपा हुआ था। उसके हाथ में हथियार था और उसने धमकी भी दी। कैमरन को करीब 9.40 मिनट पर गोली मार कर ढेर कर दिया गया गया। जांच अधिकारियों ने इसके बाद पूरे घर की तलाशी ली। बहरहाल आपको बता दें कि एक्टर Ron Elys और Valerie Lundeen ने 35 साल पहले शादी की थी। इन दोनों को तीन बच्चे Kirsten, Kaitland और Cameron हैं। (और…CRIME NEWS)