38 साल की मशहूर मॉडल फ्रीडा फैरेल ने अपने साथ हुई बलात्कार की घटना पर बेबाकी से बातचीत की है। फ्रीडा फैरेल ने अपनी दर्द भरी कहानी बयां करते हुए बताया कि 16 साल पहले जब वो लंदन के ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट इलाके से गुजर रही थीं तब एक शख्स ने अपना बिजनेस कार्ड उन्हें दिया। इस शख्स ने कहा कि उसे अपने हॉलीडे ब्राउचर के लिए एक मॉडल की जरुरत है और वो उन्हें इस काम के लिए मौका देना चाहता है। फ्रीडा फैरेल ने बताया कि उस वक्त वो इस काम के लिए राजी हो गईं और तय तारीख के मुताबिक वो हार्ले स्ट्रीट स्थित एक बिल्डिंग में ऑडिशन के लिए पहुंचीं। फ्रीडा को यहां काम के बदले 7,000 यूरो का ऑफर दिया गया और कहा गया कि उन्हें अगले दिन दोबारा इसी जगह पर आना होगा।
फ्रीडा ने बताया कि अगले दिन जब वो इस जगह पर पहुंची तो चाकू की नोंक पर उनसे एक गिलास में भरी हुई दूध पीने के लिए कहा गया, जिसे पीने के बाद वो बदहवास हो गईं। इसके बाद उनका अपहरण कर उन्हें किसी अनजान जगह पर ले जाया गया। यहां उन्हें कई लोगों के साथ सेक्स करने के लिए मजबूर किया गया। फ्रीडा का मानना है कि अपहरण के बाद 8 से ज्यादा लोगों ने उनके साथ सेक्स किया। तीन दिन तक फ्रीडा के साथ हैवानियत की गई। तीसरे दिन गलती से घर का दरवाजा खुला रह गया और फ्रीडा वहां से किसी तरह भागने में कामयाब हो गईं।
‘Huffington Post’ से बातचीत करते हुए फ्रीडा ने कहा कि ‘किसी भी लड़की या महिला का अपहरण कर उन्हें इस हालात में डाला जा सकता है। कोई भी बिक सकता है। आप सिर्फ एक शरीर हैं। उनलोगों को इससे कोई मतलब नहीं होता कि आप कैसे दिखते हैं या फिर आप कौन हैं? मैं एक सामान्य लड़की थी…मैं उसी तरह थी जिस तरह मेरी क्लास की दूसरी लड़कियां…यह मेरे साथ इसलिए हुआ क्योंकि मैं उस रात अकेले घर जा रही थी।’

फ्रीडा की मां मारगरेटा ने साल 2016 में ‘डेली मेल’ से बातचीत करते हुए बताया था कि ‘दरिंदों के चंगुल से निकलने के कुछ ही घंटों बाद उनकी बेटी ने उन्हें फोन किया था। उस वक्त उनकी 22 साल की बेटी बुरी तरह रो रही थी। फोन पर बच्ची की आवाज सुनकर मैंने तरंत फ्लाइट का टिकट बुक कराया और सीधे लंदन पहुंच गई। अपनी बच्ची के साथ हुई इस हैवानियत के बारे में सुनकर मेरा दिल टूट गया। जब मैं लंदन पहुंची तब हम पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराने गए। लेकिन पुलिस ने हमारी कहानी पर विश्वास नहीं किया।’
बहरहाल हमेशा हंसते-खेलते और अपने दोस्तों के साथ समय गुजारने वाली फ्रीडा पर इस घटना ने गहरा असर डाला। फ्रीडा अब लॉस एंजेलिस में रहती हैं और उन्हें एक तीन साल की बच्ची भी है। इस मॉडल की जिंदगी पर एक फिल्म ‘Apartment 407’ बनी है। फिल्म की कहानी खुद फ्रीडा फैरेल ने लिखी है और फिल्म में मुख्य किरदार भी उन्होंने ही निभाया है। फ्रीडा फैरेल ने बताया है कि फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक महिला का अपहरण कर उसे एक सेक्स स्लेव बना दिया गया ।


