Instagram पर यह मॉडल काफी मशहूर है। इस सोशल मीडिया पर उसके 9200 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अपनी बेहतरीन फिजिक और खूबसूरती से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली इस मॉडल अचानक इतनी हिंसक हो गई कि उसने अपने बॉयफ्रेंड पर 15 गोलियां दाग दीं। इस मॉडल ने अपने प्रेमी को उसके Hialeah स्थित घर के बाहर ही गोली मारी है।
सोमवार 2 मार्च, 2020 को इस हत्याकांड की जब खबर मिली तब पुलिस मौका-ए-वारात पर पहुंची। यहां पार्किंग में यह मॉडल अपने बॉयफ्रेंड की हत्या करने के बाद उसकी लाश के पास घुटने टेके बैठ हुई थी। पार्किंग में काले रंग की एक मर्सिडीज कार भी थी जिसपर गोली बरसाए जाने के कई निशान थे।
एक मशहूर मॉडल अचानक इतनी हिंसक क्यों हो गई? अभी इसके बारे में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। हालांकि कहा जा रहा है कि प्रेमी-प्रेमिका के बीच रिश्ते पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थे। हत्या से पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।
23 साल की मॉडल Karina Vanessa Corbalan को पुलिस ने उनकी 28 साल के प्रेमी Alejandro Sanchez की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया है। 3 मार्च को Corbalan, फ्लोरिडा के Miami-Dade County Court में मौजूद थीं। उनपर सेकेंड-डिग्री मर्डर का चार्ज लगाया गया है।
जिस वक्त Corbalan ने अपने प्रेमी को गोलियों से भूना उस वक्त Alejandro Sanchez की मां Aymee Sanchez भी वहां मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि गोली मारने के बाद Corbalan को विश्वास नहीं हुआ कि Alejandro मर चुका है। वो उसके पास जाकर चिल्ला रही थी ‘उठो…उठो…उठो ऐलेक्स’
इस घटना के बाद Alejandro को एयरलिफ्ट कर Jackson Memorial Hospital ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मंगलवार को Corbalan, Miami-Dade Circuit Judge, Mindy Glazer के सामने मौजूद थीं औऱ जज ने उन्हें बिना बॉन्ड जेल में रखे जाने का आदेश सुनाया।
सुनवाई के दौरान मृतक युवक की मां ने कहा कि ‘उसने मेरे बेटे की बेरहमी से हत्या की है उसे इसकी कीमत चुकानी की हकदार है।’ बताया जा रहा है कि Alejandro Sanchez को 15 गोलियां मारी गई थीं जिनमें से 5 गोलियां उनके शरीर में फंस गईं। बताया जा रहा है कि Corbalan पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रही है। इससे पहले वो एक कानून अधिकारी के साथ हिंसा करने के जुर्म में गिरफ्तार हो चुकी है।

