49 साल की इस महिला की मौत के बाद उनके शव को बेडरूम में Matress के ऊपर रखा गया था। करीब डेढ़ महीने तक महिला का शव यहां पड़ा रहा औऱ किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। बताया जा रहा है कि यह महिला Cambridge University की एक बेहतरीन आर्टिस्ट थीं। जब पुलिस ने उनका शव बरामद किया तब उस वक्त उनकी डेड बॉडी काफी सड़ी-गली हालत में थी।

बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले एक स्थानीय फार्मेसी स्टाफ ने सबसे पहले पुलिस को सूचना दी कि महिला के भाई और बहन ने उनके पास से काफी मात्रा में चिकित्सीय जरुरतों के लिए इस्तेमाल होने वाला स्प्रिट खरीदा है। इस युवक ने पुलिस को यह भी बताया कि उनके शरीर से काफी बदबू आ रही है। इसके बाद पुलिस ने जब उस घर में छापेमारी की तो दंग रह गई।

49 साल की Rina Yasutake की डेड बॉडी को 6 हफ्ते तक बेडरूम में रखने का आरोप एक जापानी फैमिली पर लगा है। यह परिवार Rina Yasutake का रिश्तेदार बताया जा रहा है। North Yorkshire Police ने अदालत को इस मामले के बारे में विस्तार से बताया है। इस मामले में 76 साल की महिला Michiko Yasutake, उसकी 52 साल की बेटी Yoshika Yasutake और 47 साल के उसके भाई Takahiro Yasutake को आरोपी बनाया गया है। अदालत में सुनवाई के दौरान तीनों आरोपी वहां मौजूद थे।

बता दें कि North Yorkshire के ऐतिहासिक मार्केट टाउन Helmsley पिछले साल 25 सितंबर में पुलिस की जांच का मुख्य केंद्र बना हुआ था। इस केस को York Crown Court में भेजा गया है जहां अदालत अब परिवार के इन तीनों सदस्यों को लेकर अपना फैसला सुनाएगी।

Prosecutor Sarah Tyrer ने अदालत को बताया कि 25 सितंबर, 2018 को एक शख्स ने पुलिस को बताया कि उनके पास से 2 लोगों ने काफी मात्रा में स्प्रिट खरीदा है। उसने पुलिस से यह भी कहा कि इन दोनों से किसी मृत शरीर की तरह दुर्गंध आ रही थी। इसी दिन पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर Rina Yasutake की लाश लगभग सड़ चुकी हालत में बरामद की है। प्रॉसिक्यूटर का कहना है कि यह लोग स्प्रिट का इस्तेमाल लाश को साफ रखने के लिए करते थे।

इस मामले में इस परिवार के सदस्यों पर डेड बॉडी के साथ गैर कानूनी रवैया अपनाने का चार्ज लगाया गया है। इसके तहत इन्हें उम्रकैद की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकता है। Rina Yasutake के जानने वालों का कहना है कि वो काफी अच्छी थीं और स्कूल के समय से ही वो स्कूल में होने वाले हर कार्यक्रम में हिस्सा लेती थीं।

https://www.youtube.com/watch?v=fh4XGQWds9g

उनकी एक दोस्त ने कहा कि ‘उनकी मौत के बारे में सुनकर मैं हैरान हूं।’ Rina Yasutake ने स्कूल में स्कॉलरशिप भी जीता था। बता दें कि Rina Yasutake और उनका परिवार 1998 में Helmsley आने से पहले Nunnington में रहता था। (और…CRIME NEWS)