हत्यारे ने पहले पति को 4 बार और फिर पत्नी की छाती में 2 बार चाकू से गोद दोनों की हत्या कर दी। हत्या इतनी बेरहमी से की गई थी कि सीढ़ियों से लेकर घर के छत तक खून के छींटे बिखरे पड़े थे। गुरुग्राम में हुई इस खौफनाक वारदात के बारे में जानकर आप दहल उठेंगे। गंभीर बात यह कि हत्यारा कोई अंजान नहीं बल्कि घर के सभी सदस्यों को जानने वाला एक दोस्त ही था। इस दोस्त ने पहले अपने कॉलेज के फ्रेंड की हत्या की फिर उसकी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
इस भयानक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद यह हत्यारा इस कपल के डेड बॉडी के पास ही बैठा रहा। इस हत्याकांड ने सबको दहला कर रख दिया है। जानकारी के मुताबिक बीपीओ में बतौर एग्जीक्यूटीव काम करने वाले 35 साल के विक्रम सिंह और 32 साल की उनकी पत्नी ज्योति दुंदाहेरा में रहते थे। वो दोनों तीन कमरे के इस फ्लैट में अपने 7 साल के बेटे के साथ रहते थे। बीते बुधवार (11-09-2019) की शाम विक्रम के पुराने दोस्त अभिनव ने उसे फोन किया।
इस दिन अभिनव ने अपने दोस्त विक्रम को जमकर शराब पिलाई। पार्टी के बाद सुबह करीब 4 बजे अचानक विक्रम के घर से चीखने की आवाजें आने लगीं। आवाज सुनकर विक्रम के पड़ोसी उनकी घर की तरफ दौड़े। विक्रम के मकान मालिक का बेटा अजीत भी इस दिन घर में ही था और शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचने वाला पहला शख्स भी अजीत ही था। अजीत ने पुलिस को बताया कि सीढ़ियों पर चारों तरफ खून के छीटें थे। बीयर की बोतलें चारों तरफ बिखरी पड़ी थीं और घर का दरवाजा खुला पड़ा था।
अभिवन, विक्रम और उनकी पत्नी की हत्या कर कपल की डेड बॉडी के पास ही बैठा हुआ था। अभिवन ने वहां से भागने की कोशिश भी नहीं की और सुबह करीब 4.30 बजे पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया। अभिनव के घर से कुछ ही दूर पर रहने वाले उसके चचेरे भाई शैलेंद्र ने पुलिस को बताया कि विक्रम ने अभिवन को 2 साल पहले करीब डेढ़ लाख रुपए दिए थे। विक्रम अक्सर उससे पैसों के बारे में पूछता था लेकिन अभिनव टाल जाता था।
https://www.youtube.com/watch?v=PIWjpFqHDho
कपल को सेक्टर-10 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि विक्रम को हत्यारे ने चार बार चाकू से घोंपा था जबकि उनकी पत्नी की छाती पर चाकू से 2 बार जोरदार हमला किया गया था। इस पूरे हत्याकांड का एक ही चश्मदीद उस वक्त घर में मौजूद था।
यह चश्मदीद कोई और नहीं बल्कि इस कपल का 7 साल का बेटा है। यह मासूम उस वक्त दूसरे कमरे में मौजूद था। इस मामले में पुलिस ने अभिवन के खिलाफ केस दर्ज किया है और कानून के मुताबिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है। (और…CRIME NEWS)
