देश की राजधानी दिल्ली में रिकवरी वालों से परेशान हो एक शख्स ने पूरे परिवार सहित बिल्डिंग से छलांग लगा दी। इसमें परिवार के मुखिया ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उसकी पत्नी और बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गईं। जिनका अस्पलात में इलाज चल रहा है। दरअसल, शख्स पर लाखों रुपए का लोन हो गया था। जिसके लेकर रोजाना उसके पास फोन आते थे। इन्हीं सबसे परेशान हो उसने यह दिल दहला देने वाला कदम उठाया।
मामला पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके का है। यहां पंजाब के होशियारपुर का सुरेश कुमार अपने परिवार के साथ रहता था। यहां वह पत्नी मंजीत कौर और बेटी तान्या के साथ रहता था। छोटी नौकरी में कम सैलरी के चलते सुरेश ने नौ बैंकों के क्रेडिट कार्ड ले रखे थे। इसके अलावा उस पर लाखों का लोन भी था। तनख्वाह कम होने के चलते वह इन्हें ज्यादातर इस्तेमाल करता था। जिनका बिल वह समय पर चुका नहीं पाता था। जो बढ़ते बढ़ते लाखों तक पहुंच गया। सुरेश गुरुग्राम की किसी कंपनी में काम करता था।
पैसों की रिकवरी के लिए ही सुरेश और उसकी पत्नी के पास रोजाना फोन आते थे। बड़े बिल और रोजाना के दबाव के चलते सुरेश ने आत्महत्या का फैसला किया। उसने सुसाइड करने के लिए अपनी पत्नी को भी राजी कर लिया। लगातार बने तनाव से पूरा परिवार टूट गया था। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाला सुरेश बुधवार रात तीन बजे पत्नी और बेटी के साथ चौथी मंजिल पर पहुंचा।
यहां उसने अपनी पांच साल की बेटी को गोद में लेकर छलांग लगा दी। पति के साथ मंजीत कौर ने भी छलांग लगा दी। देर रात के बावजूद तेज आवाज सुनकर बिल्डिंग और पड़ोस के लोग निकले। जहां तीनों खून से लथपथ पड़े थे। सुरेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि उसकी पत्नी और बेटी जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ रही हैं। पुलिस ने मंजीत कौर के बयान के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

