उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर अब तक 50 लाख रुपए ठगने वाले फर्जी कर्नल को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मनोज कुमार सेंगर युवाओं को सेना में भर्ती कराने का लालच देकर ठगता था। रेल बाजार पुलिस को आरोपी के पास से फर्जी दस्तावेज और वर्दी बरामद हुई है। इस फर्जी कर्नल से आईबी, एलआईयू, एटीएस और एसटीएफ समेत कई जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, इसका नेटवर्क उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में फैला था। बता दें कि जब वह युवाओं से डीलिंग करता तो बकायदा यूनिफार्म में बैठता था।

सेना में टेक्निकल पद दिलाने के नाम पर करता था ठगी: फर्जी कर्नल मनोज कुमार सेंगर मूलरूप से जनपद औरैया का रहने वाला है। वह दर्जनों युवाओं के साथ ठगी कर चुका है। मनोज कर्नल की वर्दी पहनकर युवाओं को लुभावने सपने दिखाता था और उन्हें ठगता था। बता दें कि वह बेरोजगारों से सेना में क्लर्क और टेक्निकल पदों पर नौकरी लगवाने के नाम पर 6 से 8 लाख रुपए वसूलता था। ठगी के शिकार लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी।

National Hindi News, 20 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया: सीओ कैंट रवि कुमार सिंह के मुताबिक रेल बाजार पुलिस ने इस संबंध में कुछ समय पहले एक मुकदमा दर्ज किया था। इस शिकायत में बताया गया था कि एक व्यक्ति कर्नल के नाम पर लोगों को सेना में भर्ती कराने का लालच देता है और पैसे भी वसूलता है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में 5 लोग के नाम सामने आए हैं, जिनसे उसने पैसे ठगे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से पासबुक और फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुए हैं।

गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस: पुलिस ने बताया कि आरोपी फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर और वर्दी पहनकर लोगों पर प्रेशर बनाता था। इसके तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं, यह भी जांच की जा रही है।