Hyderabad road rage: बुजुर्ग रोड क्रॉस करने के लिए किनारे खड़ा है। सड़क पर तेजी से गाड़ियां आ-जा रही हैं। वह रोड क्रॉस करने के लिए कुछ पल इंतजार करता है। वह धीरे-धीरे हाथ से इशारा करते हुए सड़क पार कर रहा है। इसी बीच उसे एक बाइक सवार दिखता है, जो स्पीड आ रहा है। बाइक पर शख्स के पीछे एक महिला बैठी है और गाड़ी की टंकी पर कोई बच्चा बैठा है। बुजुर्ग धीरे-धीरे सड़क पार करते हुए बाइक सवार को गाड़ी स्लो करने का इशारा करता है। इसके बाद भी शख्स बाइक स्लो नहीं करता है। वह थोड़ी दूरी पर सड़क किनारे बाइक रोकता है और गाड़ी से उतर कर बुगु्र्ग की तरफ मुड़ता है।

बुजुर्ग की दिया धक्का और फिर लगा पीटने

आरोपी तमतमाये हुए बुजुर्ग को पीटने लगता है। वह गुस्से में मानो पागल हो गया है, वह बुजुर्ग को धक्का दे देता है। शख्स बुजुर्ग को इतना मारता है कि इलाज के दौरान उनकी मौत हो जाती है। यह घटना हैदराबाद के अलवाल की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो को देखने के बाद से लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

रोंगटे खड़े करने वाली यह घटना 30 सितंबर को हैदराबाद के अलवाल में घटी है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है। वीडियो के अमुसार, मोटरसाइकिल सवार के हमले में बुजुर्ग के सिर में गंभीर चोट लग गई, इस कारण उनकी मौत हो गई। वे पैदल रोड क्रॉस कर रहे थे। घटना के समय आस-पास लोगों की भीड़ है मगर किसी ने बुजुर्ग की मदद नहीं की। पीड़ित की पहचान 65 साल के अंजनेयुलु के रूप में हुई। उन्होंने तेज रफ्तार सवार को बाइक स्लो करने के लिए हाथ से इशारा किया था।

सीसीटीवी फुटेज वायरल

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, बाइकर ने बुजुर्ग के अनुरोध पर नाराजगी जाहिर की। उसने अपनी मोटरसाइकिल पार्क करने के बाद बुजुर्ग पर हमाल किया। उसने बुजर्ग को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। वहां आसपास खड़े लोग हैरान होकर देखते रहे। आरोपी की पत्नी पीछे बैठी थी जबकि एक बच्चा बाइक के टैंक पर बैठा था। महिला आरोपी को समझाने की कोशिशों की मगर वह नहीं माना। घटना के बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की मगर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।