नशे में धुत एक पुलिस वाले का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वर्दी में पुलिस वाला जो भी हरकतें कर रहा है वो खाकी को शर्मसार करने के लिए काफी है। वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस वाले के चारों तरफ कूड़ा औऱ गंदगी का अंबार लगा है। वीडियो में पुलिस वाला किसी नाले के पास बैठा नजर आ रहा है। इस पुलिस वाले के साथ एक और युवक भी यहां बैठा नजर आ रहा है। यह युवक भी नशे में डूबा नजर आ रहा है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि यह युवक पुलिस वाले से कुछ बातचीत करता है और फिर वो पुलिस वाले को लात से मारता है। फिर भी नशे में चूर यह पुलिस वाला होश में नहीं आता। काफी देर तक यह पुलिस वाले इस युवक के साथ नाले के पास बैठकर बातचीत करता रहता है। इस बीच कुछ और लोग वहां आते हैं औऱ दोनों को वहां से उठाकर हटाते हैं। लेकिन खड़ा होने के बाद यह पुलिस वाला अपनी वर्दी तक नहीं संभाल पाता।
लोग पुलिस वाले के इस रवैये से नाराज हैं और वीडियो में उसपर चिल्लाते भी सुनाई दे रहे हैं। किसी तरह अपने कपड़े संभाल रहा यह पुलिस वाला नशे की वजह से ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो हरियाणा का है। वीडियो में नजर आ रहा शख्स हरियाणा पुलिस में सहायक उप निरीक्षक है। आरोपी पुलिसकर्मी हरियाणा के रोहतक जिले के लाहली गांव में पदस्थापित है।
देखें वीडियो:
बता दें कि अभी कुछ ही दिनों पहले राजस्थान पुलिस के एक जवान का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में पुलिस का यह पुलिस वाला अपनी प्री-वेडिंग शूट के दौरान घूस लेते हुए नजर आ रहा था। इस मामले में युवा पुलिस अधिकारी को नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
इस पुलिस अधिकारी की पहचान धनपत के रूप में हुई है। एसएचओ धनपत राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया पुलिस स्टेशन में तैनात हैं। धनपत का यह वीडियो यूट्यूब वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एसएचओ धनपत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर अपनी होने वाली पत्नी को रोकते हैं। इस दौरान उनकी पत्नी माफी मांगती हैं और उनकी जेब में नोट डालती हैं। (और…CRIME NEWS)