हरियाणा के जींद जिले में दहेज की डिमांड पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट करने तथा अप्राकृतिक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। इन दोनों आरोपों के तहत महिला पुलिस ने पति को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर यहां लाई और उसे अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया है ।

साल 2017 में हुई थी शादीः जींद निवासी एक महिला ने गुरुवार (4 जुलाई) को पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि उसकी शादी 18 जून 2017 को लुधियाना निवासी एक शख्स के साथ हुई थी। शिकायत के अनुसार शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी।

Mahalaxmi  Express live updates: बाढ़ में फंसी ट्रेन के सभी 1050 पैसेंजर बचाए गए, देखें एयरफोर्स ने कैसे किया रेस्क्यू ऑपरेशन: VIDEO

महिला ने लगाया आरोपः महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक यौन शोषण करता था जिसके चलते उसे मानसिक और शारीरिक पीड़ा का सामना करना पड़ा। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके पति, ससुर, सास और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, कुकर्म करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के पति को लुधियाना से गिरफ्तार कर यहां लाई और उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया । ऐसा ही एक मामला कुछ समय पहले गुजरात के अहमदाबाद में सामने आया था। जानकारी के मुताबिक आरोपी शख्स अपनी पत्नी पर अप्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था। यही नहीं वह उस पर घर से बाहर जाने पर बुर्का पहनने को कहता था और राजी न होने पर मारपीट करता था। इसके बाद पत्नी ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।