दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 13 में बुधवार सुबह मार्निंग वाक पर निकले लोगों को एक कार में महिला और पुरुष डॉक्टर की लाशें मिलीं। दोनों की बॉडी में गोली लगी हुई थी। कार स्टार्ट थी और शीशे पर ओस की बूंदें जमी थीं। कार की फ्रंट और बैक सीट दोनों पर खून बिखरे थे। इससे वहां हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक जांच में डॉक्टर की पहचान ओमप्रकाश कुकरेजा (62) और महिला की पहचान सुतापा मुखर्जी (51) के रूप में हुई।
शादी में जाने की बात कह घर से निकले थे: डॉ. कुकरेजा रोहिणी सेक्टर-15 में निर्वाण मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल के मालिक थे। सुतापा मुखर्जी उसी अस्पताल में इंचार्ज और एमडी थीं। सुतापा की पिछले बीस साल से डॉ. कुकरेजा से दोस्ती थी। परिजनों का कहना है कि दोनों मंगलवार रात शादी में जाने की बात कहकर निकले थे। उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला। सुबह फोन करने पर भी वह रिसीव नहीं हुआ।
Hindi News Today, 05 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
परिवार में बेटी-बेटा भी हैं डॉक्टर: डॉ. कुकरेजा परिवार संग रोहिणी सेक्टर 13 में ही रहते थे। परिवार में अधिकतर लोग डॉक्टर हैं। उनकी पत्नी को शुगर की बीमारी है। इसकी वजह से उन्हें कम दिखाई पड़ता है। बेटा अखिल कुकरेजा उर्फ सन्नी पत्नी के साथ देहरादून में रहते है और ईएनटी डॉक्टर हैं। वह वहीं प्रैक्टिस करते हैं, जबकि बेटी डॉ. कनिका डेंटिस्ट हैं।
पुलिस ने कहा, महिला को मारने के बाद खुद को गोली से उड़ाया : मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर दोनों की लाशें बाहर निकालीं। पुलिस ने आशंका जताई है कि डॉ. कुकरेजा ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पहले सुतापा को और फिर खुद को गोली मारकर उड़ा दिया। रिवॉल्वर कार के अंदर ही पड़ी मिली। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि हत्या और आत्महत्या के पीछे प्रापर्टी को लेकर दोनों में विवाद होने की भी आशंका है।
