पूर्व केंद्रीय मंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) नेता एम के अलागिरी के करीबी सहयोगी की सोमवार को बेंगलुरु के एक रेस्तरां में अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि 55 वर्षीय वी के गुरुस्वामी स्वामी अपने रियल एस्टेट ब्रोकर दोस्त के साथ बनासवाड़ी के पास सुख सागर होटल में चाय पी रहा था, तभी पांच हथियारबंद लोग वहां घुस आए और उस पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि स्वामी का दोस्त घायल होकर बच गया, लेकिन वह बच नहीं सका।

फ्लाइट के जरिए मदुरै से बेंगलुरु पहुंचकर एक होटल में रुका था स्वामी

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वी के गुरुस्वामी रविवार शाम को फ्लाइट के जरिए मदुरै से बेंगलुरु पहुंचा और एक होटल में रुका था। उन्होंने बताया कि शहर में उनका शुरुआती मकसद बनासवाड़ी क्षेत्र में आवास की तलाश करना था और वह कुछ समय से एक दलाल के साथ इसकी चर्चा कर रहा था। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) भीमाशंकर एस गुलेद ने कहा कि पुलिस ने फौरन कार्रवाई की और हमलावरों को पकड़ने के लिए दो विशेष टीमों का गठन किया।

मदुरै में एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर था गुरुस्वामी स्वामी, 15 से ज्यादा संगीन मामले

भीमाशंकर एस गुलेद ने कहा, “हमने पहले ही दो टीमें मदुरै भेज दी हैं और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” पुलिस को शक है कि यह हमला चल रहे गिरोह की प्रतिद्वंद्विता का परिणाम था और हत्या की जांच शुरू कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “गुरुस्वामी स्वामी मदुरै में एक कुख्यात व्यक्ति था। उस पर “हिस्ट्रीशीटर” का लेबल लगा था और वह तीन दशकों से अधिक समय से एम राजपांडियन उर्फ ​​​​’अटैक पंडी’ के नाम से मशहूर एक अन्य कुख्यात अपराधी के साथ जारी गैंगवार में शामिल था। गुरुस्वामी के खिलाफ 15 से अधिक संगीन मामले दर्ज थे। इनमें हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप भी शामिल थे।

बेंगलुरु में बीते महीने लिव-इन पार्टनर ने प्रेशर कूकर से पीट-पीटकर महिला को मार डाला

इससे पहले बेंगलुरु में अगस्त के आखिरी दिनों में 24 साल की एक महिला को उसके लिव-इन पार्टनर ने प्रेशर कुकर से पीट-पीटकर मार डाला था। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद तीन साल से रिलेशनशिप में रह रहे केरल के रहने वाले आरोपी 24 साल के वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि शहर के बेगुर इलाके के न्यू माइको लेआउट में लिव-इन पार्टनर के हमले के बाद बहुत ज्यादा खून बहने के कारण महिला की मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गई थी।

Udhayanidhi Stalin के दादा Karunanidhi ने भी दिये थे सनातन विरोधी बयान, द्रविड़ सियासत का इतिहास | Video