दिव्या पाहुजा मर्डर केस में पिछले कुछ दिनों में बड़े डेवलपमेंट हो गए हैं। पुलिस को एक तरफ मॉडल का शव मिल गया है, वहीं दूसरी तरफ एक और आरोपी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। ऐसे में धीरे-धीरे ही सही, केस की कड़ियां अब जुड़ रही हैं। अब मेडिकल टीम द्वारा दिव्या का पोस्टमार्टम भी कर दिया गया है। पोस्टमार्टम में पता चला है कि आरोपी अभिजीत ने दिव्या को बिल्कुल करीब से गोली मारी थी।

बताया गया है कि गोली प्वाइंट ब्लैक रेंज से चलाई गई है। इसका मतलब ये है कि बंदूक माथे पर रखी गई और फिर गोली फायर हुई। इसी वजह से दिव्या की मौके पर ही मौत हो गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि कुल चार डाक्टरों ने दिव्या का पोस्टमार्टम किया था, उसके विसरा को भी स्टोर कर रख लिया है। अभी के लिए परिवार को दिव्या का शव अंतिम संस्कार के लिए दे दिया गया है।

यहां ये समझना जरूरी है कि दिव्या का शव कुछ दिन पहले ही पुलिस को मिला है। फतेहाबाद के जाखल में भाखड़ा नहर से ही दिव्या का शव मिला था। वो शव भी नहर में 150 किलोमीटर तक आगे चला गया था, बाद में बॉडी पर लगे एक टैटू की वजह से दिव्या की पहचान हुई। बाद में परिवारको भी दिव्या की तस्वीर भेजी गई और जब शव की पुष्टि हो गई, तब पोस्टमार्टम को अंजाम दिया गया।

अब यहां ये समझना जरूरी है कि दिव्या पाहुजा सिर्फ एक मॉडल नहीं थी, वो एक समय गैंगस्टर संदीप गोडाली की गर्लफ्रेंड थी। मुंबई पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ में संदीप मारा गया था। उस मामले में मुख्य गवाह दिव्या ही थी, उस पर कुछ गंभीर आरोप भी लगे थे जिस वजह से उसने सात साल जेल में बिताए। लेकिन फिर पिछले साल बॉम्बे हाई कोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी।