गुरुग्राम में मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या मामले में कई नाटकीय मोड़ आते दिख रहे हैं। पहले जिसे सिर्फ एक साधारण हत्या का केस समझा जा रहा था, उसी मामले में अब ब्लैकमेलिंग से लेकर गैंगस्टर कनेक्शन तक सामने आ गए हैं। हैरानी की बात ये है कि वारदात के तीन दिन बाद भी पुलिस को अभी तक दिव्या का शव नहीं मिल पाया है। जांच का ये एक ऐसा पहलू है जिस वजह से पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं।
असल में गुरुवार का दिन पुलिस के लिए इतनी सफलता जरूर लेकर आया कि उन्हें होटल मालिक अभिजीत की गाड़ी BMW मिल गई। पटियाला में उस गाड़ी को जब्त किया गया, पता चला है कि इसी गाड़ी में दिव्या के शव को लेकर कई किलोमीटर घूमा गया था। जांच को फंसाने वाली बात ये है कि उस गाड़ी में भी दिव्या का शव मिला नहीं है, यानी कि ये गुत्थी अभी भी सुलझ नहीं पा रही है कि पीड़िता की डेड बॉर्डी गई कहा?
हैरानी की बात ये है कि 50 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, पुलिस के बाद केस सुलझाने के लिए हर अहम सुराग मौजूद है। मुख्य आरोपी अभिजीत से लेकर उसको मदद करने वाले दो अन्य दोषी पुलिस की रिमांड में है। कोर्ट से पांच दिन का वक्त भी मिल चुका है, ऐसे में लगातार सवाल-जवाब जारी हैं। लेकिन इतनी सख्त पूछताछ के बाद भी पुलिस को ये पता नहीं चल पा रहा है कि दिव्या का शव गया कहा? बड़ी बात ये भी है अभी तक वो दो आरोपी भी पकड़ में नहीं आए हैं जो दिव्या के शव को लेकर गाड़ी से गए थे।
वैसे पुलिस पूछताछ में इस हत्या का मोटिव जरूर पता चल चुका है। आरोपी अभिजीत ने बताया है कि दिव्या के पास उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें थीं जिसके सहारे वो उसे ब्लैकमेल कर रही थी। पुलिस को आरोपी ने ये भी बताया है कि पिछले कुछ दिनों पहले तक तो बड़ी रकम की डिमांड की जा रही थी। इसी वजह से वारदात वाले दिन भी तस्वीरों को डिलीट करने को लेकर दिव्या से कहासुनी हुई और उसी गुस्से में गोली मारकर हत्या भी कर दी गई।
अब यहां ये समझना जरूरी है कि दिव्या पाहुजा सिर्फ एक मॉडल नहीं थी, वो एक समय गैंगस्टर संदीप गोडाली की गर्लफ्रेंड थी। मुंबई पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ में संदीप मारा गया था। उस मामले में मुख्य गवाह दिव्या ही थी, उस पर कुछ गंभीर आरोप भी लगे थे जिस वजह से उसने सात साल जेल में बिताए। लेकिन फिर पिछले साल बॉम्बे हाई कोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी। अब दिव्या की मौत के बाद पूरा परिवार सन्न है, बहन का दावा है कि गैंगस्टर की बहन और साथी ने ही दिव्या की हत्या करवाई है।