सामूहिक बलात्कार की पीड़ित दिव्यांग महिला की फंदे पर लटकने से रहस्यमय ढंग से मौत हो गई। मृतका के पति और ससुराल के लोगों का आरोप है कि इंसाफ न मिलने से दुखी होकर उसने आत्महत्या की है। दूसरी ओर उसके मायके वालों ने पुलिस को हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है। थाना मीरगंज के तहत नथपुरा गांव की एक दिव्यांग महिला ने लगभग छह माह पहले 8 सितंबर को थाना मीरगंज में अपने साथ मारपीट और सामूहिक बलात्कार का चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। आरोपियों में एक जिला पंचायत सदस्य भी शामिल था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय जांच के बाद महिला की प्राथमिकी को खारिज कर दिया। इसके बाद आरोपी उसे धमकाने लगे तो कई बार पीड़ित महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगाकर बलात्कार के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

सुनवाई न होने पर तो बीती 16 फरवरी को पीड़िता ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया था। लेकिन वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे आग लगाने से रोककर बचा लिया था। तब पीड़िता की अर्जी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना मीरगंज से जांच हटाकर थाना फतेहगंज पश्चिमी की पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला के पति और परिवार के लोगों का कहना है कि बलात्कार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से वह बहुत परेशान और तनाव में रहती थी। महिला की बुधवार को दोपहर के समय घर के अंदर फंदे पर लटकती हुई।

लाश मिलने के बाद पति ने आरोप लगाया कि आरोपियो के तानों और धमकियों की वजह से उसने आत्महत्या की है। घटना के समय उसका पति किसी पुराने आपराधिक मामले की सुनवाई के लिए कचहरी गया हुआ था। पड़ोसियों की सूचना पर गांव पहुंचा तो वहां पहले से पुलिस मौजूद थी। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बाद में पहुंचे मृतका के मायके वालों ने शक जताया कि हत्या के बाद शव को फंदे पर लटकाया गया है। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है। थाना मीरगंज के प्रभारी निरीक्षक दलवीर ंिसंह ने गुरूवार को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के शरीर पर छह स्थानों पर चोट के निशान भी मिले है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी हत्या के संकेत मिलने की वजह से मृतका के पति को हत्या के आरोप में जेल भेजा जा रहा है।