उत्तर प्रदेश के कानपुर में डायल 100 की महिला सिपाहियों द्वारा एक महिला की जमकर पिटाई का मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है। बताया जा रहा है कि मामूली झगड़े में पहुंची सिपाहियों की टीम ने एक महिला पर थप्पड़ो और लात घूसों की बरसात कर दी। यही नहीं महिला को सरे राह घसीटते हुए ले गई। पिटाई के बाद महिला की तबियत बिगड़ गई और उसे निजी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है । दरसल एक गोलगप्पे वाला छोटे बच्चे को पीट रहा था। महिला ने बच्चे को बचाते हुए गोलगप्पे वाले को तमाचा मार दिया था। इस पर गोलप्पे वाले ने डायल 100 को सूचना दी थी।
क्या है पूरा मामलाः पनकी थाना क्षेत्र स्थित गंगागंज इलाके में रहने वाली शाजिया नाज के घर के सामने गोलगप्पे वाला ठेला लगाता है। बीती मंगलवार (20 अगस्त) की शाम के वक्त गोलगप्पे वाला एक बच्चे को पीट रहा था। शाजिया नाज उस बच्चे को बचाने के लिए पहुंच गई। शाजिया ने बच्चे को बचाते हुए गोलगप्पे वाले को तमाचा मार दिया था। झगड़े की सूचना पर डायल 100 की टीम मौके पर पहंच गई। महिला सिपाहियों ने शाजिया नाज को घर के अंदर से घसीटते हुए थप्पड़ो और लातघूसों से पिटाई करना शुरू कर दिया। महिला सिपाहियों की पिटाई से शाजिया की तबियत बिगड़ गई। महिला का उपचार एक निजि अस्पताल में चल रहा है ।
National Hindi News, 22 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”5993733692001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
महिला सिपाहियों के साथ महिला की हुई थी हाथापाईः एसपी वेस्ट संजीव सुमन के मुताबिक झगड़े की सूचना पर डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि आपस में वहां दो परिवारों के बीच झगड़ा हो रहा था, जिसमें महिलाए भी लड़ रही थी। जब महिला सिपाहियों उन्हे रोकने का प्रयास किया तो हाथापाई हुई थी। सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर उसकी विवेचना की जाएगी । इसमें जो दोषी होगा उसके विरूद्ध कार्यवाई की जाएगी।

