दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया जो दिल्ली के पॉश कॉलोनियों की बड़ी-बड़ी कोठीयों को अपना निशाना बनाते थे। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान मलकियत सिंह उर्फ प्रिंस, महेंद्र और संतोष के रूप में हुई है। पुलिस ने यूपी के संभल से प्रदीप को इन आरोपियों से चोरी का माल खरीदने के आरोप गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा किए खुलासे के अनुसार, लाखों रुपए की जूलरी के अलावा वारदात में इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद किया है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद पांच डकैती की वारदातों को सुलझाने की बात कही है।
सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान: डीसीपी देवेंद आर्या ने बताया कि 23 अक्टूबर को कुछ बदमाश ग्रीन पार्क एक्सटेंशन की एक कोठी का लॉक तोड़कर लाखों की जूलरी और कैश चोरी करके ले गए थे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई। इस टीम ने इलाके में लगे सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाला तो इस गैंग के एक बदमाश की पहचान पुलिस ने कर ली। पुलिस टीम ने सूचना के अधार पर बदमाशों को अरेस्ट कर लिया।
Hindi News Today, 27 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कई वारदात को अंजाम दे चुके है आरोपी: पुलिस के सख्ती से कई गई पूछताछ में आरोपियों ने ग्रीन पार्क एक्सटेंशन इलाके में हुई लूट की वारदात में शामिल होने की बात को स्वीकार किया है। बदमाशों ने बताया कि वह चोरी के सभी समान संभल, यूपी में प्रदीप नामक शख्स को बेच देते थे। बदमाशों से मिली जानकारी के अधार पर पुलिस ने प्रदीप को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मलकियत सिंह 26, संतोष 17और महेंद्र सात आपराधिक मामले को अंजाम देने में शामिल रहे है।
