दिल्ली की सड़कों पर एक सीरियल रेपिस्ट बेखौफ होकर घूम रहा था। लेकिन जब एक सीसीटीवी फुटेज को देख कर दिल्ली पुलिस ने उसकी पहचान की तो उसके बुरे दिन शुरू हो गए। दिल्ली के बाहरी इलाके नजफगढ़ में 2 हफ्ते के अंदर 3 मासूम बच्यियों को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस को शक है कि उसने इससे पहले भी ऐसी घिनौनी वारदातों को अंजाम दिया होगा।
दरअसल बीते शनिवार (24 अगस्त, 2019) को यहां 10 साल की एक मासूम बच्ची के गायब होने की रिपोर्ट उसके परिवार वालों ने थाने में दर्ज कराई। अभी पुलिस वालों ने बच्ची की तलाश शुरू ही की थी कि यह मासूम रोती-बिलखती अपने घर पहुंच गई।
बच्ची ने काउंसिलिंग के दौरान बताया कि जब वो दुकान जा रही थी तब रास्ते में मोटरसाइकिल से आया एक शख्स उसे यह कह कर अपने साथ ले गया कि उसकी मां उसका इंतजार कर रही है। लेकिन यह युवक बच्ची को सुनसान जगह पर ले गया और उसने मासूम से दुष्कर्म किया।
जब वो रोने लगी तो यह युवक उसे एक अस्पताल के पास छोड़ कर फरार हो गया। बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अगवा करना) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने शिद्दत से आरोपी की तलाश शुरू की।
छानबीन के दौरान जब पुलिस ने सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पुलिस को काले रंग की मोटर साइकिल पर यह संदिग्ध नजर आ गया। आखिरकार पुलिस ने उसे द्वारका के पास एक गांव से पकड़ लिया। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली।
पुलिस ने इस युवक को पकड़ने के बाद राहत की सांस ली जरुर थी लेकिन अभी बाकी था इस युवक के कई और संगीन जुर्मों का पर्दाफाश होना। पुलिसिया पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि उसकी उम्र 20 साल है और उसका नाम पवन कुमार है। उसने पुलिस को बताया कि पिछले 2 हफ्तों में उसने इस बच्ची के अलावा 2 और लड़कियों के साथ दरिंदगी की थी।
इन दोनों की लड़कियों की उम्र 12 और 14 साल की थी। बाद में यह दोनों पीड़ित लड़कियां भी थाने पहुंच गईं और उन्होंने पुलिस को बताया कि पवन उन्हें भी अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गया था और उनके साथ भी उसने दुष्कर्म किया था।
दरअसल पवन अपने शिकार की तलाश मोटरसाइकिल से ही करता था। बहरहाल अब पवन के इकबालिया जुर्म के बाद अब पुलिस ने इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। (और…CRIME NEWS)
