देश की राजधानी दिल्ली के शकरपुर इलाके से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक पॉकेटमार ने पहले तो एक व्यक्ति की पर्स पर हाथ साफ कर दिया फिर उसे फोन करके कहा कि अगर इसे वापस लेना चाहते हो तो 10 हजार रुपए देने पड़ेंगे। इस दौरान व्यक्ति ने उसे फोन पर ही उलझाए रखा और कुछ देर बाद पुलिस से उसे पकड़वा दिया। जांच के बाद पता चला कि लेकिन पर्स में महज तीन हजार रुपए ही थे, जिसके लिए पॉकेटमार 10 हजार की डिमांड कर रहा था।

क्या है मामला: ईस्ट दिल्ली के शकरपुर में डीसीपी (पीसीआर) शंकर चौधरी ने बताया कि शनिवार की रात को पीसीआर पर एक कॉल आई थी। इस दौरान गुलाबी बाग़ के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि विकास मार्ग में किसी ने उसकी पर्स चुरा ली और कुछ देर बाद उसके एक फोन आया कि अगर पर्स और उसमें रखा सामान वापस चाहिए तो 10 हजार रुपए देने पड़ेंगे। पीड़ित के मुताबिक उसके पर्स में तीन हजार, एटीएम, पेन ड्राइव और कुछ दूसरे कागज रखे थे। पीसीआर के निर्देशानुसार पॉकेटमार को पीड़ित ने अपनी बातों में उलझाए रखा और उससे मिलने की जगह फिक्स कर ली।

National Hindi News, 29 July 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

ऐसे हुआ गिरफ्तार: पीसीआर जब पीड़ित के पास पहुंची तो उसके पास फिर से पॉकेटमार का फोन आ गया। पीड़ित ने चोर से कहा कि वह 10 हजार देने के लिए तैयार है और उसके बताई जगह मॉल के पास पहुंच गया है। इस दौरान जैसे ही चोर पैसे लेने के लिए उसके पहुंचा तो घात लगाए पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पॉकेटमार की पहचान मोहम्म्द शाकिब के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शकरपुर थाने में उसके खिलाफ चार केस पहले से दर्ज है।