दिल्ली के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में बुधवार रात तीन सगे भाइयों पर कुछ हमलावरों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इस वारदात में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का एम्स में इलाज चल रहा है। वहीं, तीसरे शख्स को अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वारदात की जानकारी पुलिस को बुधवार रात करीब 10:00 बजे मिली थी।

भाइयों की बेरहमी से हत्या

मृतक की पहचान मोहम्मद आजाद (28) के तौर पर की गई है। वहीं, घायलों की पहचान मोहम्मद इरशाद (25) और मोहम्मद साद्दाब (24) के तौर पर की गई है। पूछताछ में पता चला कि बाजार में एकदूसरे से कंधा छू जाने की वजह से विवाद हुआ था, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया।

दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने गुरुवार को बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर हत्या में शामिल चार आरोपियों को वारदात से कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी पहचान दक्षिण पुरी निवासी, शिवम उर्फ कुणाल (21), नेहरू कैम्प निवासी, सन्नी उर्फ लालू (30), दक्षिण पुरी निवासी, सौरभ उर्फ कोकी (24) और भूमिहीन कैम्प निवासी, मोहम्मद जुनैद (28) के तौर पर की गई है।

हुआ क्या था?

पुलिस ने इनकी निशानदेही पर वारदात से इस्तेमाल की गई चाकू बरामद कर ली है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सबसे पहले शिवम की तीनों सगे भाइयों से जुनैद की दुकान के पास लड़ाई हुई थी। इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। आरोप है कि तीनों भाइयों ने मिलकर शिवम की पिटाई की और शिवम ने भी मोहम्मद साद्दाब पर वार किया। इस घटना से शिवम नाराज हो गया और पास में शराब पी रहे अपने दोस्तों सन्नी उर्फ लालू, सौरभ उर्फ कोकी के पास गया और उन्हें हमले के बारे में बताया।

पुलिस ने एक्शन लिया?

इसके बाद उन्होंने पास में स्थित जुनैद की मीट की दुकान से चाकू लिया और उन सभी पर आरोपियों ने हमला करना शुरू कर दिया। इस हमले में तीनों भाइयों के अलावा जुनैद भी घायल हो गया। वह भी एम्स में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद तीनों को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मोहम्मद आजाद की मौत हो गई। राजेश देव ने कहा कि उसके बाद जुनैद का एम्स में भर्ती होने का पता चला। इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिया और बाद में सभी अन्य आरोपियों को दक्षिणपुरी इलाके से दबोच लिया।

दिल्ली से प्रियरंजन की रिपोर्ट