दिल्ली से दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है, यहां लव मैरिज करने वाली एक महिला ने पहले वीडियो बनाकर अपनी तकलीफों के बारे में बताया और फिर उसने अपनी जान दे दी। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी इलाके में 20 साल युवती के कथित तौर पर आत्महत्या करने के बाद उसके परिजनों ने युवती के ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। आठ लोगों से शादी, दो बच्चे और लाखों की वसूली… चौंका रही सरकारी शिक्षिका से लुटेरी दुल्हन बनी समीरा की कहानी
पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान साधना के रूप में हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि साधना का शव पुलिस को शनिवार को सिद्धार्थ बस्ती स्थित उसके घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। इसके पहले पुलिस को दोपहर में एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें आत्महत्या के संदिग्ध मामले की सूचना दी गई। अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि महिला रोते हुए अपने पति योगेश और ससुराल वालों पर मारपीट करने का आरोप लगा रही है। Noida में स्कूल के सामने से दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण, लड़की को जबरन कार में धक्का देकर बिठाया, देखें CCTV Video Viral
उन्होंने बताया कि डिफेंस कॉलोनी के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ने मृतका की मां और भाई के बयान दर्ज कर लिए हैं और पोस्टमार्टम के बाद शव साधना के परिवार को सौंप दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि एसडीएम की रिपोर्ट और जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतका की मां सुनीता ने आरोप लगाया कि लगभग दो साल पहले हुई शादी के बाद से ही उसकी बेटी को उसके ससुराल वालों और पति द्वारा नियमित रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा। उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए आरोप लगाया, ‘‘मेरी बेटी कभी चैन से नहीं रह सकी। वे उसे पीटते रहते थे।’’
(Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। अगर आपके मन में भी ऐसे ख्याल आ रहे हैं तो आप ऐसे किसी कदम को उठाने से पहले मदद मांग सकते हैं। मदद चाहिए तो क्लिक करें)