देश की राजधानी दिल्ली में चोरी के लैपटॉप खरीदने के बाद उसे ऑनलाइन साइट्स पर ग्राहकों को बेचने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नेहरू प्लेस (Nehru Place) में आरोपियों के गोदाम से 192 लैपटॉप भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोग खड़ी कारों के शीशों पर गुलेल से हमला करते थे और फिर कार में रखा सामान लेकर फरार हो जाते थे।
कैसे हुआ खुलासा: इस तरह की चोरी का खुलासा तब हुआ जब एक शख्स ने कालकाजी पुलिस स्टेशन में शिकायत की। उसने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पार्किंग में खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर एप्पल का लैपटॉप चुरा लिया गया है। इसके अलावा ऐसी ही एक और शिकायत पुलिस को मिली जिसमें शिकायतकर्ता ने एक रेस्टोरेंट के बाहर गाड़ी खड़ी की और जब वह वापस आया तो देखा कि उसकी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और उसका लैपटॉप समेत कई कीमती सामान गायब मिला। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि इलाके में एक गैंग सक्रिय है जो गुलेल से कारों का शीशा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देता है।
National Hindi News, 06 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
OLX पर बेचते थे चोरी का सामान: पुलिस को जब ख़ुफ़िया जानकारी मिली कि एक गैंग है जो गुलेल के जरिए गाड़ियों के शीशे तोड़कर लैपटॉप समेत कई लक्जरी आइटम चुराता है। इसके बाद चोर इन लैपटॉप्स को दूसरे बेचते है जहां से इन्हें आगे कस्टमर को बेचा जाता है। यही नहीं यह गैंग OLX साइट पर चोरी किया सामान बेचते थे। इसके बाद पुलिस ने नेहरू प्लेस की दुकान में अपना आदमी कस्टमर बनाकर भेजा तो इस गैंग का भड़ाफोड़ हो गया। मामले में दो आरोपी पंखिल ग्रोवर और ईश्वर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
192 लैपटॉप बरामद: पुलिस ने दोनों आरोपियों ने के पास से करीब 192 लैपटॉप बरामद किये हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि एक गैंग जो गुलेल से शीशा तोड़कर लोगों की गाड़ी से लैपटॉप चुराता है, उनसे सस्ते दामों पर लैपटॉप खरीद कर OLX पर बेचते थे। पुलिस ने मामले में एक और आरोपी साहेब अली को गिरफ्तार किया है जो गाड़ियों से लैपटॉप चुराता था। पकड़े गए दुकानदारों के यहां से पुलिस ने चोरी के 192 ब्रांडेड लैपटॉप बरामद किए हैं।

