Delhi Stabbing Case: राजधानी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में मंगलवार शाम एक मामूली विवाद को लेकर एक सनकी युवक ने 23 वर्षीय एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी और उसके छोटे भाई को बुरी तरह घायल कर दिया। हत्या के आरोपी की पहचान 22 साल के बदमाश शाहरुख के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि शाहरुख पीड़ितों को अच्छी तरह से जानता था और यह हिंसक घटना कुछ मामूली विवाद के कारण शुरू हुई।

दो भाइयों पर जानलेवा हमले से स्थानीय लोगों में खौफ, मामूली विवाद में हिंसा

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेश देव ने इस मामले में कहा, “मंगलवार शाम को इलाके में दो भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमले की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पाया कि दो भाइयों को चाकू मारा गया था और बाद में स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में डॉक्टरों ने बड़े भाई 23 साल के कमल किशोर को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल 18 साल के छोटे भाई शिवम शर्मा का इलाज चल रहा है।”

एक महीने पहले ही हुई थी पीड़ितों के पिता की मौत, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

राजेश देव ने बताया कि शिवम शर्मा के पेट में गहरी चोटें आई हैं। बेहतर इलाज के लिए उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि एक महीने पहले ही पीड़ित के पिता की मौत हुई थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना को लेकर हत्या और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने मौका- ए-वारदात के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और लोगों से पूछताछ को भी जांच प्रक्रिया में शामिल करेगी।

संगम विहार इलाके में नाबालिगों के ग्रुप ने चाकू मारकर ली थी युवक की जान

दिल्ली में इससे पहले शनिवार शाम को संगम विहार इलाके में एक साल पुराने विवाद को लेकर नाबालिगों के एक ग्रुप ने 18 साल के एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। सनसनीखेज वारदात की सीसीटीवी फुटेज में सात से नौ नाबालिगों के ग्रुप को एक युवक को बेरहमी से पीटते और उस पर चाकू से कई बार हमला करते हुए देखा जा सकता है।

दिल्ली के मजीदिया अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को चाकू से घायल एक मरीज के गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती होने की सूचना दी थी। अस्पताल में घायल युवक को वेंटिलेटर पर रखा गया था। बाद में गंभीर हालत को देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान युवक ने रविवार को दम तोड़ दिया था।

Delhi Shahbad Dairy Case: Sakshi Case में बढ़ीं आरोपी की मुश्किलें, कौन है Jhabru? | Rohini Court | Video