दिल्ली के चाणक्यपुरी से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां भारतीय विदेश सेवा अधिकारी (IFS) ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बारे में जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, अधिकारी जितेंद्र रावत डिप्रेशन में थे। यह घटना पॉश इलाके में हुई है, यहां की सिक्योरिटी काफी टाइट रहती है। अधिकारी की पत्नी और बच्चे देहरादून में रहते हैं। उनका काफी दिनों से इलाज चल रहा था, वे परेशान रहते थे।
आज शुक्रवार सुबह 6 बजे उन्होंने बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी कर ली, वे बिल्डिंग की पहली मंजिल पर रहते थे। घटना से पुलिस मकहमे में हड़कंप मच गया है। फिलहाल आगे की जानकारी जुटाई जा रही है।
पीटीआई भाषा के अनुसार, भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी जितेंद्र रावत ने चाणक्यपुरी इलाके में एक इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, घटना की जानकारी पुलिस ने दी।
क्या कुछ संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिली?
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान जितेंद्र रावत (उम्र 35-40 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है।
सूत्रों ने बताया कि अधिकारी अवसादग्रस्त थे और उनका इलाज चल रहा था तथा उनकी मां विदेश मंत्रालय (एमईए) की सोसायटी की पहली मंजिल पर उनके साथ रह रही थीं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्र ने बताया, “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक की पत्नी और बच्चे देहरादून में रहते हैं। वह पहली मंजिल पर रहते थे और उन्होंने चौथी मंजिल से छलांग लगाई।”