दक्षिणी दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके में सोमवार को दो महीने की एक बच्ची मृत पाई गई। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है। डीसीपी साउथ बी. मैरी जयकर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, जिसमें कहा गया था कि दो महीने की बच्ची माइक्रोवेव ओवन के अंदर मृत अवस्था में पाई गई है।
डीसीपी साउथ ने बताया कि बच्ची की 26 वर्षीय मां डिंपल को शक के आधार गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया, “कल शाम 4:30 बजे फोन आया कि एक बच्ची लापता है जिसके बाद हम उनके घर पहुंचे तो पता चला कि बच्ची मिल गई है और उसे अस्पताल लेकर गए हैं, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने हमे बताया कि बच्ची मर चुकी है।”
बच्ची के माइक्रोवेव ओवन में मृत पाए जाने के मामले पर बी. मैरी जयकर ने बताया कि जांच में पता चला है कि आस-पास के लोगों ने ही बच्ची को ढूंढा था। डीसीपी साउथ ने बताया, “पड़ोसियों ने उनके घर का कांच तोड़ा और अंदर मां थी और बेटा रो रहा था। जिसके बाद दूसरे फ्लोर पर बच्ची माइक्रोवेव के अंदर मिली। बच्ची के पिता का भी यही कहना है कि ये मां ने ही किया है।”
उन्होंने कहा कि बच्ची का पोस्टमार्टम हुआ है। डॉक्टरों को लगता है कि बच्ची की गला दबाने से मौत हुई है। बच्ची के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। बी. मैरी जयकर ने कहा, “हालांकि, रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। लेकिन बच्ची मर चुकी थी और उसे छिपाने के लिए माइक्रोवेव में रखा गया था।” उन्होंने कहा कि मृत बच्ची की मां ने कबूल कर लिया है कि ये सब उसने ही किया है।
DCW ने दिल्ली पुलिस से मांगी विस्तृत रिपोर्ट
वहीं, दो महीने की बच्ची के ओवन में मृत पाए जाने के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली पुलिस को आयोग को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के लिए 25 मार्च तक का समय दिया गया है। आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि इस बर्बर कृत्य को करने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए।
