अमेरिका के टेक्सास में बलात्कार और हत्या के करीब 25 साल पुराने मामले में दोषी ठहराए गए एल्विन ब्रेजाइल (43) को जहरीला इंजेक्शन देकर मौत की नींद सुला दिया गया।
राज्य कारागार में बंद ब्रेजाइल पर आरोप था कि उसने शादी के महज दस दिन बाद ही एक नवविवाहित जोड़े डग्लस व्हाइट (27) और लाउरा व्हाइट (23) को बंदूक की नोंक पर लूटना चाहा था। पर जब इस जोड़े ने कहा कि उनके पास पैसे नहीं हैं तो उसने डग्लस व्हाइट को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और उसकी पत्नी लाउरा व्हाइट से दुष्कर्म किया।
[bc_video video_id=”5978067458001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
घटना के समय महज 18 वर्ष के रहे ब्रेजाइल को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही थी। लेकिन साल 2001 में उसे एक दूसरे यौन हमले के मामले में पकड़ा गया। इस दौरान जब उसका डीएनए टेस्ट किया गया तो यह भेद खुला कि लाउरा व्हाइट के साथ बलात्कार का दोषी भी वह ही है।
बता दें कि ब्रेजाइल ऐसा 13 वां दोषी था जिसे इस राज्य में पिछले एक साल में मौत की सजा दी गई है जबकि शेष अमेरिका में केवल 11 लोगों को ही मृत्युदंड दिया गया है।