मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में थाने के अंदर गोली चली और सड़क पर जा रहे युवक को जा लगी। इस घटना में युवक की मौत हो गई। मामला जौरा थाने इलाके का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोकसभा चुनाव के दौरान मुरैना जिले में लाइसेंसी हथियारधारकों को अपना-अपना हथियार थाने में जमा करवाने को कहा गया था। चुनाव समाप्त होने के बाद शनिवार को माधोपुर गांव निवासी राधेश्याम गुर्जर थाने में जमा अपनी दो बंदुकों को वापस लेने आए।
राधे श्याम गुर्जर मालखाने में जमा अपनी एक बंदूक को निकाल थाना परिसर में खड़े रक्षा समिति के एक सदस्य किशोर शर्मा को देकर दूसरा हथियार लेने गए। इस दौरान किशोर ने बंदूक का ट्रिगर दबा दिया और बंदूक से निकली गोली सड़क पर बाइक से जा रहे युवक को जा लगी। गोली लगने से युवक वहीं पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान 25 वर्षीय विमल शाक्य के रूप में की गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, हथरिया निवासी विमल पान सिंह शाक्य के बेटे विमल अपने मामा सामंत के साथ बाइक से अपने बुआ के घर बिलगांव जा रहे थे। विमल बाइक के पीछे बैठे हुए थे। जैसे ही बाइक थाने के पास पुरानी सब्जी मंडी के रोड से निकली तो अचानक तेज आवाज के साथ एक गोली विमल के कंधे पर लगी। विमल बाइक से गिर गए। उन्हें खून से लथपथ देख पता चला कि गोली लगी है। विमल को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शुरू में तो यह पता नहीं चल पाया कि गोली कहां से चली और कैसे लगी। बाद में तफ्तीश के दौरान यह बात सामने आयी कि थाने से बंदूक लेने आए किशोर शर्मा के हाथ से ट्रिगर दब गया था। पुलिस ने इसके बाद आरोपी किशोर शर्मा को हिरासत में ले लिया। इस पूरे मामले पर मुरैना के एसपी डॉ. असित यादव ने कहा, “जौरा थाने में जमा बंदूक लेने आए किशोर शर्मा के हाथ से गोली चली है। इससे युवक की मौत हुई। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।”