मुंबई से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक लड़की ने दूसरी जाति के लड़के से प्रेम विवाह कर लिया। दूसरी जाति के लड़के से शादी करने से खफा लड़की के परिवार वालों ने एक खौफनाक कदम उठा लिया है। जानकारी के मुताबिक पेशे से किसान 52 साल के वारगंतिवर अपनी पत्नी वैशाली, बेटे साईराम और 24 साल की बेटी प्रणाली के साथ गढ़चिरौली में रहते थे। प्रणाली यहीं के एक लड़के से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी। प्रणाली एक निजी स्कूल में बतौर शिक्षिका कार्यरत थी जबकि उसका प्रेमी एक निजी फर्म में नौकरी करता था।

बताया जा रहा है कि प्रणाली ने अपने घरवालों को इस बात के लिए मनाने की काफी कोशिश की कि वो अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है। लेकिन परिवार वालों को इस बात से ऐतराज था कि दोनों की जाति अलग है लिहाजा वो इस शादी के लिए राजी नहीं थे।

बीते रविवार को प्रणाली घर छोड़ कर चली गई और उसने इसी दिन मारकंडा गांव के मशहूर शिव मंदिर में अपने प्रेमी संग शादी रचा ली। इस शादी के बारे में जानकारी मिलने के बाद लड़की के परिवार वालों ने खाना-पीना तक छोड़ दिया। हालांकि पड़ोसियों ने इन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे।

इतना ही नहीं परिवार वालों ने इलाके के सब-इंस्पेक्टर के पास इस शादी को लेकर एतराज जताया और लड़की के खिलाफ केस दर्ज करने की अपील भी की। लेकिन सब-इंस्पेक्टर ने परिवार वालों को समझाया कि दोनों बालिग हैं और दोनों अपनी मर्जी से शादी कर सकते हैं। सोमवार को पड़ोसियों ने इस परिवार के लिए खाना खरीद कर लाया था।

लेकिन दोपहार करीब 12 बजे लड़की के परिवार के सभी सदस्य (मां, पिता और भाई) घर से निकल गए। इसके बाद इन सभी ने घर से करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित कुएं में कूद कर जान दे दी। पुलिस ने बाद में इन सभी के शव को कुएं से बरामद किया।

बताया जा रहा है कि आत्महत्या जैसा भयानक कदम उठाने से पहले इन लोगों ने अपने मकान मालिक को फोन भी किया था। इन सब ने अपने मकान मालिक से कहा कि ‘हम दुनिया छोड़ रहे हैं आप हमें कभी नहीं देख पाएंगे।’