थाना दादरी पुलिस ने रविवार की रात को एक सूचना के आधार पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो बदमाशों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम था। थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि 9 मई को सलमा नामक युवती के ऊपर उसके सगे भाई इरफान रिजवान ने तेजाब डालकर उसकी हत्या का प्रयास किया था। युवती सड़क के किनारे पुलिस को मूर्छित अवस्था में मिली थी। उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात को पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी इरफान और रिजवान और उसके एक अन्य साथी इमरान को दादरी बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को आज (03 मई) अदालत में पेश किया गया, जहां से तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने अपने भाई के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है।
युवती पर तेजाब डालकर दोनों आरोपी फरार हो गए थे, जो 14 दिन के लंबे समय के बाद पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। इनके तेजाबी हमले से युवती का लगभग 50 फीसदी हिस्सा जल चुका है, जिसे आरोपी नजदीकी नाले में फेककर भाग निकले थे। हालांकि मौका रहते तेजाब पीड़िता को पुलिस ने नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गौरतलब है कि महिलाओं पर तेजाब के हमले के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। कई बार एक तरफा प्यार में भी युवतियों पर तेजाबी हमले के मामले सामने आए हैं। कई मामलों में पुलिस ने एक्शन लेकर आरोपियों पर कार्रवाई भी की है।
भाषा के इनपुट के साथ।

