साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं और अलग-अलग तरीकों से लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। इस बीच एक नया मामला आया है, जिसमें एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऑर्डर के बहाने पीड़िता के साथ साइबर ठगी की गई। पीड़िता के अकाउंट से जो पैसे कटे, वह इंडोनेशियन रुपया में कटे हैं। ऐसे में लोगों के जहन में सवाल भी उठ रहे हैं।
Nykaa नाम के ई कॉमर्स ब्रांड से आर्डर किया था समान
सोशल मीडिया हैंडल X पर पीएन पांडे नाम के युवक ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके करीबी रिश्तेदार के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। पोस्ट के अनुसार युवती ने Nykaa नाम के ई कॉमर्स ब्रांड से एक समान आर्डर किया। ऐप पर दो बार बताया गया कि डिलीवरी फेल हो गई। लेकिन उसी रात उन्हें एक नंबर से एसएमएस प्राप्त होता है।
एसएमएस में लिखा होता है कि अपना एड्रेस कंफर्म करें नहीं तो आपका पार्सल रिटर्न हो जाएगा। जिस नंबर से मैसेज आया था वह 8638582961 है। एड्रेस कंफर्म करने के लिए जो एसएमएस आया था उसके नीचे एक लिंक दिया हुआ था और लिखा हुआ था कि एड्रेस कंफर्म करने के लिए 25 रुपए का पेमेंट करना होगा।
एड्रेस के बहाने हुआ फ्रॉड
पीड़िता ने इस लिंक पर क्लिक किया और अपना एड्रेस डाला। उसके बाद ₹25 पेमेंट का ऑप्शन आया। जैसे ही उन्होंने ₹25 पेमेंट किया। तुरंत उनके खाते से 54, 792 रुपये कट गए। अहम बात जो पैसे कटे हैं वह एक करोड़ तीन लाख नौ हजार दो सौ अठहत्तर इंडोनेशियन रुपया (10,309,278 IDR) में कटे हैं। पीड़िता ने साइबर फ्रॉड की कंप्लेंट दर्ज करवाई है और कंप्लेंट नजदीकी पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दी गई है।
ठग अलग-अलग तरीकों से साइबर ठगी कर रहे हैं। कई बार ओटीपी तो कई बार ओटीपी कॉल, मोबाइल हैक कर लेना, ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए फ्रॉड आम हो चुके हैं। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसके बारे में जांच परख लें और कोई भी पेमेंट करने से पहले उसे वेरीफाई जरूर करें।