पुणे के हिंजवडी में एक महिला के साथ फ्रॉड हुआ है। ठगों ने ठगी करने का नया तरीका निकाल लिया है। 28 साल की हाउस वाइफ ने हाल ही में इस जाल में फंसकर दो लाख रुपये गवां दिए। साइबर अपराधियों ने महिला को घर बैठे पैसे कमाने का ऑफर दिया और फिर उसके खाते से दो लाख रुपये निकलवा लिए। ठगों ने ऐसी साजिश रची कि महिला ने खुद अपने पैसे ठगों के खाते में डाल दिए। हालांकि बाद में उसे इस बात का एहसास हुआ तो वह थाने पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घर बैठे कमाएं पैसे
महिला के साथ धोखाधड़ी 10 जुलाई से 11 जुलाई के बीच हुई। इसके बाद वह शनिवार को हिंजवडी पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के अनुसार, 10 जुलाई को उसे एक मैसेज मिला। जिसमें उसे घर बैठे पैसे कमाने का ऑफर दिया गया था।
उसे लगा कि वह घर बैठे पैसे कमा सकती है। वैसे भी घर का काम करने के बाद उसके पास काफी टाइम बचता था। उसे ऑनलाइन समीक्षा करने का काम दिया गया था। उससे कहा गया था कि एक समीक्षा करने के लिए उसे 210 रुपये दिए जाएंगे। उसने दो-तीन समीक्षाएं की। वह खुश हो गई कि वह घर संभालने के साथ कुछ इनकम कर लेगी मगर उसे क्या पता था कि उसे ठगा जा रहा है।
1000 के बदले 1200 रूपये मिलने का दिया लालच
इसके बाद उसे प्रीपेड कामों में शामिल होने के लिए कहा गया। उससे कहा गया कि उसे एक हजार रुपये जमा करने होंगे जिसके बदले उसे 1200 रुपये मिलेंगे। दो दिनों के अंदर महिला ने अपने खाते से दिए गए अकाउंट नंबर और यूपीआई पर दो लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। तो अगर आपके या आपके परिवार के किसी सदस्य के पास इस तरह का जॉब ऑफर आए तो सतर्क हो जाएं औऱ ठगों के चुंगल में ना फंसे।
जब उसे 2 लाख रुपये और ट्रांसफर करने के लिए कहा गया तो उसे शक हुआ। उसे एहसास हुआ कि उसे धोखा दिया जा रहा है। महिला ने अपने पैसों के बारे में जानकारी लेनी चाही तो उसे कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वह पुलिस थाने पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।