मशहूर टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ के मशहूर कैरेक्टर ‘विभूति नारायण’ साइबर क्राइम के शिकार हो गए हैं। जी हां, ‘दैनिक भास्कर’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सेलिब्रिटी आसिफ शेख के साथ हाल ही में बड़ा धोखा हुआ है। दरअसल किसी ने धोखाधड़ी से उनके खाते से तकरीबन 2 लाख रुपए निकाल लिए हैं। एक्टर की तरफ से मुंबई पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज कराई गई है।

आसिफ शेख ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत करते हुए कहा कि ‘पिछले हफ्ते जब मैं घर वापस आया तो मुझे अपने बैंक से एक मैसेज मिला कि मेरे खाते से 10,000 रुपए की राशि निकाल ली गई है…लेन-देन बिहार में हुआ था। बाद में मुझे 10 और ऐसे मैसेज मिले। इससे पहले कि मैं यह समझ पाता कि क्या हो रहा है, मुझे अपने खाते से 20,000 रुपए निकालने के 5 और मैसेज आए। मैंने तुरंत अपने बैंक को फोन किया और कार्ड को ब्लॉक करवाया।’

आसिफ शेख के मुताबिक उन्होंने बैंक में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है। जहां बैंक मैनेजर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके पैसे जरुर वापस हो जाएंगे। इधर आसिफ शेख की तरफ से शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस भी अब इस मामले में कार्रवाई में जुटी गई है। साइबर सेल पैसे निकलाने वाले बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में लगी है।

बता दें कि टीवी धारावाहिक ‘भाबी जी घर पर हैं’ में आसिफ शेख का किरदार ‘विभूति नारायण’ लोगों के बीच काफी प्रिय है। आसिफ शेख हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में भी नजर आए थे। आसिफ शेख इससे पहले भी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। (और…CRIME NEWS)