ऑनलाइन ठगी करने के लिए साइबर अपराधी अब नए-नए तरीके खोजने लगे हैं। पहले ये बैंक मैनेजर बनकर एटीएम की पूरी डिटेल मांगते थे, लेकिन इसके प्रति लोगों में जागरूकता आने के बाद वे नए तरीके खोज लिए हैं। यह तरीका ऐसा है कि किसी को शक भी नहीं होगा और वे अपने काम को अंजाम दे चुके होंगे। हाल ही में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवती के खाते से साइबर अपराधियों ने 2 लाख 30 हजार रुपए निकाल लिए। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी दो मामले ऐसे हुए, जिसमें ऑनलाइन ठगी कर हजारों रुपए ठग लिए गए।

अपने सामान की डिलीवरी की मांगी थी जानकारी : रायपुर की रहने वाली इंटीरियर डिजायनर देवी खूबचंदानी (24) ने शाइन इंडिया नामक वेबसाइट से कुछ चीजें मंगवाई थीं। उन्होंने जब वेबसाइट पर दिए मोबाइल नंबर पर अपने सामान की डिलीवरी की जानकारी मांगी तो ठगों ने एक लिंक पर क्लिक कर पूरी जानकारी देख लेने को कहा। युवती ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से ऑनलाइन 1 लाख 34 हजार रुपए कटने का मैसेज मोबाइल पर आ गया। साइबर ठगों ने 28 अक्टूबर को भी उनके खाते से करीब 95 हजार रुपए उड़ा लिए थे। उन्होंने पुलिस से शिकायत कर अपने पैसे दिलाने की गुहार लगाई है।

Hindi News Today, 02 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

एड्रेस बदलवाने के लिए किया था संपर्क : जयपुर के मालवीय नगर के रहने वाले अनिल यादव के पास आईसीआईसीआई बैंक ने ब्लूडार्ट कोरियर कंपनी से क्रेडिट कार्ड घर भेजा था। कार्ड का डिलीवरी एड्रेस बदलवाने के लिए अनिल ने गूगल पर ब्लूडार्ट के नंबर सर्च कर संपर्क किया। अनिल के पास 9861661239 और  6206417312 नंबराें से फाेन कर खुद को ब्लूडार्ट कोरियर का प्रतिनिधि बताने वाले ने एड्रेस बदलने के लिए 9330868598 नंबर से यूपीआई लिंक भेज रजिस्ट्रेशन कराने काे कहा। अनिल ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया ताे उनके पीएनबी खाते से पांच बार में 49 हजार 995 और एसबीआई से पांच हजार रुपए निकल गए। उसने पुलिस में ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

रजिस्ट्रेशन के नाम पर लूट लिया :  इसी तरह जयपुर के ही महारानी फार्म स्थित गायत्री नगर निवासी सीए अर्पित कुमार जैन के पास काेटेक महिंद्रा बैंक के डेबिट कार्ड की डिलीवरी ब्लूडार्ट से हाेनी थी। 30 अक्टूबर को अर्पित के माेबाइल पर 9330061062 नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ठग ने ब्लूडार्ट का प्रतिनिधि बताते हुए डेबिट कार्ड डिलीवरी के 10 रुपए का रजिस्ट्रेशन करने काे कहा। अर्पित ने डेबिट कार्ड के लिए आवेदन किया था ताे उन्हें शक भी नहीं हुआ कि काॅल साइबर ठग ने की है। फाेन पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही अर्पित के पीएनबी, युनाइटेड, एचडीएफसी बैंक और पेटीएम वॉलेट से करीब 55 हजार रुपए निकल गए। साइबर ठगों की इस करतूत से परेशान अर्पित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।