देश भर के अलग-अलग राज्यों में वाहन चोरी के गिरोह सक्रिय हैं। यह गिरोह बड़े ही शातिराना ढंग से पूरे काम को अंजाम देते हैं। इसी क्रम में अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा (Detection of Crime Branch) ने बुधवार को शहर में ऑटोरिक्शा और दो पहिया वाहनों की कथित रूप से चोरी करने के आरोप में नाबालिग समेत 2 को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, अपराध शाखा कई दिनों से इन लोगों पर निगरानी कर रही थी। सूचना के आधार पर आरोपी यासीन शेख (22) और एक नाबालिग लड़के को अपराध शाखा की टीम ने नरोदा पाटिया के पास चोरी के ऑटोरिक्शा से पकड़ लिया। आरोपी को पकड़ने के बाद उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह ऐसे कामों में संलिप्त है। साथ ही उन्होंने शहर के अलग-अलग इलाकों में चोरी को अंजाम दिया गया है।
डीसीबी अहमदाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त डीपी चुडास्मा ने कहा कि, अपराध शाखा द्वारा इन आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की गई। जिसमें आरोपियों ने बताया कि पिछले 3-4 महीनों में उन्होंने अहमदाबाद में 25 से अधिक ऑटोरिक्शा की चोरी की है। आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह ऑटोरिक्शा के अलावा दो पहिया वाहनों की चोरी में भी शामिल थे।
सहायक पुलिस आयुक्त डीपी चुडास्मा ने बताया कि, आरोपियों के साथ हमने 21 ऑटोरिक्शा और पांच मोटरसाइकिलें बरामद कीं है। यह सभी वाहन अहमदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कृष्णानगर, रामोल, नरोदा, एलिस ब्रिज, सरखेज और सरदारनगर से चोरी हुई थीं। पुलिस के अनुसार, पूछताछ के बाद शहर में ऑटोरिक्शा और दो पहिया वाहनों की कथित रूप से चोरी करने के आरोप में नाबालिग समेत 2 को गिरफ्तार कर लिया गया था।
अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा पुलिस ने खुलासा किया कि यह आरोपी पहले शहर के विभिन्न हिस्सों में वाहनों की रेकी करते थे। फिर वाहनों को चोरी करने के लिए डुप्लीकेट चाभियों का इस्तेमाल करते थे। इसके बाद यह आरोपी अहमदाबाद के बाहरी इलाकों इन वाहनों को सस्ते दामों में बेचकर पैसे बनाते थे। आरोपी इस पूरे काम को इतनी चालाकी से अंजाम देते थे कि किसी को इतने दिनों तक भनक नहीं लगी। हालांकि, जब अलग-अलग जगहों से वाहनों की चोरी के शिकायतें बढ़ी तो आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी थी।
