समुद्र से बालू चुराने पर एक कपल को हर्जाना भरना पड़ा है। यह मामला इटली का है। खबरों के मुताबिक इटली की सारडिनिया बीच से बालू चोरी करने के अपराध में एक फ्रेंच कपल को 6 साल की जेल की सजा का सामना करना पड़ सकता है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक कपल की उम्र 40 साल है। यह दोनों अपनी छुट्टियां बिताने के लिए इटली आए हुए थे।
इटली से लौटते वक्त इस कपल ने यहां की बीच से कुछ बालू अपने साथ रख लिया। यहां आपको बता दें कि सारडिनिया बीच पर मौजूद सफेद बालू को ले जाना या अपने पास रखना प्रतिबंधित है। साल 2017 में इस बीच के सफेद बालू को लेकर यह नियम बनाया गया था। जो भी पर्यटक या अन्य कोई व्यक्ति यहां आने के बाद सफेद बालू यहां से ले जाने की कोशिश करते हैं और पकड़ा जाता है तो उसपर भारी जुर्माना भी लगाया जाता है।
इस कपल ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो उन्हें इस कानून की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। यह दोनों इस बात को लेकर चकित थे कि सफेद बालू अपने साथ रखकर उन्होंने एक अपराध किया है। स्थानीय पुलिस ने जब इनकी जांच की तो इनके पास से सफेद बालू बरामद हुआ। इन्होंने सफेद बालू को 14 बोतलों में भर कर रखा था। सभी बोतल इनकी गाड़ी में रखे गए थे।
पुलिस के मुताबिक इनके पास से 40 किलो सफेद बालू बरामद किया गया है। इस जुर्म के लिए उनपर 2.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा इस कपल को अब 1-6 साल के तक जेल की सजा भी भुगतनी पड़ सकती है। पुलिस का यह भी कहना है कि प्रतिबंधित सफेद बालू को लेकर बीच के आसपास कई तरह के साइन बोर्ड लगाए गए हैं। इन साइन बोर्डों पर साफ-साफ लिखा गया है कि बीच से रेत चुराना कानूनन जुर्म है। (और…CRIME NEWS)