अपने ही बच्चों पर जुल्म-ओ-सितम की इंतहा करने वाले इस माता-पिता पर अब कानून का डंडा चलेगा। अदालत ने इस कपल को अपने बच्चों को टॉर्चर करने का दोषी पाया है। यह मामला कैलिफोर्निया का है। अपने 13 में से 12 बच्चों को इस कपल ने घर में ना सिर्फ कैद कर दिया था बल्कि उन्हें जंजीरों में भी जकड़ रखा था। 57 साल के डेविड एलेन टरपिन और 50 साल की उनकी पत्नी लुईस अना टरपिन की इस करतूत का पर्दाफाश भी उनकी ही एक बेटी ने किया। दरअसल अपने भाई-बहनों के साथ जंजीरों में जकड़ी 17 साल की जॉर्डेन पिछले साल किसी तरह इस भयानक यातना से आजाद होकर घर से भाग गई। खिड़की के रास्ते घर से बाहर निकलने के बाद इस बच्ची ने सीधे आपातकालीन सेवा से संपर्क किया और फिर अपने भाई-बहनों को आजाद कराने की गुहार लगाई।
जॉर्डेन ने आपातकालीन सेवा के अधिकारियों को बताया कि यह ‘हाउस ऑफ हॉरर’ है। यहां उनके भाई-बहनों को बिस्तर से जकड़ कर बांधा गया है। बड़ी मुश्किल से वो वहां से निकल सकीं। उसने बताया कि जिस घर में उन्हें जानवरों की तरह रखा गया था वो घर काफी गंदा था। अत्यधिक गंदगी की वजह से वहां सांस ले पाना भी मुमकिन नहीं था। लड़की ने बताया कि उन्हें कभी नहाने नहीं दिया जाता था। अधिकारी को इस लड़की ने यह भी बताया कि घर के अंदर उन्हें जबरदस्ती 20 घंटे सोने के लिए कहा जाता था। सभी को सिर्फ मध्यरात्रि में ही खाना दिया जाता था और खाने में चिप्स, बादाम और सैंडविच दिए जाते थे।
सुनवाई के दौरान अदालत में वकील ने कहा कि इन बच्चों में साल में एक बार नहाने को मिलता था। पुलिस ने जब इस कपल को पकड़ा और घर की जांच की तो इस बात के भी सबूत मिले कि जंजीरों में जकड़े बच्चों को बाथरुम तक नहीं जाने दिया जाता था। जिन 12 बच्चों को घर में कैद कर रखा गया था उनमें 3 साल की बच्ची से लेकर 30 साल के जवान युवा तक शामिल थे। District Attorney माइकल हस्ट्रिन ने इस मामले में बच्चों के माता-पिता पर कुल 14 अलग-अलग चार्ज लगाए गए हैं जिनमें बच्चों को टॉर्चर करने तथा उन्हें प्रताड़ित करने के चार्ज भी शामिल हैं। हस्ट्रिन ने यह भी बताया कि इसमें उम्रकैद की सजा भी हो सकती है। उनके मुताबिक इन बच्चों पर काफी समय से जुल्म किया जा रहा था।
सभी बच्चों को आजाद कराने के बाद अब सभी बाल सुरक्षा सेवा की देखरेख में है। हस्ट्रिन ने स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब उन्होंने इन बच्चों से मुलाकात की तो सभी इस बात से काफी खुश नजर आए कि उन्हें इस कैद से आजादी मिल गई। सभी नई शुरुआत और जिंदगी को लेकर काफी आशावादी नजर आए। (और…CRIME NEWS)
