कमरे में शादीशुदा कपल बेड पर था। बेडशीट खून से सना था और कपल लहुलूहान। लखनऊ में इस सनसनीखेज वारदात की काफी चर्चा है। यह कपल कल्याणपुर इलाके के एक मकान में किराये पर रहता था। बीते शनिवार (01-06-2019) को इस कपल की डेड बॉडी मिलने पर लोग कई तरह की बातें करने लगे। किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को भी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन अंदर का नजारा देख उसके भी होश उड़ गए। बेड पर पति-पत्नी का खून से लथपथ शव पड़ा था और वहां एक धारदार हथियार भी रखा हुआ था। शुरुआती जांच में पता चला कि मूलरूप से बाराबंकी के जरवा कुर्सी के रहने वाले 28 साल के राकेश ने विकासनगर की रहने वाली 24 साल की शिवानी से कोर्ट मैरेज किया था। क्राइम सीन से पता चला कि दोनों का गला चाकू से काटा गया था। पुलिस एक थ्योरी यह मानती है कि दोनों ने आत्महत्या की है। राकेश ने पहले अपनी पत्नी का गला रेता और फिर खुद अपनी भी जान ले ली।

पुलिस ने यहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इस सुसाइड नोट में भी जीवन से परेशान होने तथा साथ जीने-मरने की बात लिखी हुई है। लेकिन अभी पुलिस इस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है कि क्या यह सचमुच आत्महत्या है? या फिर इसके पीछे की कहानी कुछ और है। कुछ ऐसी भी बाते हैं जिन्हें लेकर पुलिस को इस मामले में गहन छानबीन कर रही है। मलसन- कपल जिस कमरे में मृत मिला उस कमरे का दरवाजा अंदर से खुला हुआ क्यों था? अभी यह भी पता नहीं चल सका है कि जो सुसाइड नोट वहां रखा गया था उसमें हैडराइटिंग किसकी थी? कमरे में चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था और खून से सनी चाकू पर किसके हाथ के निशान थे? यह भी अभी साफ नहीं हो सका है।

लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ‘हमें एक प्लैट में पति-पत्नी के मृत पड़े होने की खबर मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शुरुआत जांच में एक सुसाइड नोट मिला। जिसकी जांच की जा रही है।’ बता दें कि मृतक राकेश केजीएमयू में संविदा पर चालक था जबकि शिवानी स्नातक की छात्रा। इन दोनों ने लव मैरेज किया था लिहाजा इनके परिवार वालों ने इनके रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। यह भी पता चला है कि राकेश का अपने गांव में किसी से विवाद भी चल रहा था। बहरहाल पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। (और…CRIME NEWS)