गुजरात के अहमदाबाद में दंपती की मौत के बाद चिकन बेचने वाले 45 साल के एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है। मृतक के घरवालों का आरोप है कि उन्होंने इस दुकानदार के पास से चिकन खरीद कर खाया था और उसके बाद उनकी मौत हो गई। हालांकि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कपल की मौत की वजह साफ नहीं हो सकी है।
पुलिस के मुताबिक बीते 18 अगस्त को शाहपुर के जगदीश कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार के सभी 7 सदस्य पेट दर्द और थकान की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने सभी सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कर लिया। इन्होंने चिकित्सकों को बताया कि चिकन खाने के बाद उनके पेट में दर्द शुरू हुआ था।
19 अगस्त को 55 साल के मनोज दतानिया और 50 साल की उनकी पत्नी राधिका दतानिया की अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद परिवार ने चिकन बेचने वाले दुकानदार मोहम्मद खालिद के खिलाफ बासी मीट बेचने का केस दर्ज कराया। परिवार वालों का कहना है कि बासी मीट खिलाकर दुकानदार ने दंपती को मार डाला
शाहपुर पुलिस स्टेशन इंचार्ज आर के अमीन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘परिवार की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद इस मामले में मोहम्मद खालिद के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। खालिद पर आईपीसी की धारा 304 A (लापरवाही की वजह से मौत), के तहत मामला दर्ज किया गया है। खालिद को बीते सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।’
इधर पीड़ित परिवार के घर से मिले चिकन के पीस को जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा फूड एंड ड्रग कंट्रोल प्रशासन ने खालिद के दुकान की भी जांच करने की बात कही है। इस मामले में पुलिस खालिद की दुकान से चिकन चिकेन खरीदने वाले कुछ अन्य लोगों से भी बातचीत कर रही है।
चिकित्सकों ने मृतक दंपती के बिसरे को जांच के लिए भी भेजा है। चिकित्सकों का कहना है कि बिसरा जांच के बाद मौत की वजह साफ हो जाएगी। (और…CRIME NEWS)

