उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार (15 जुलाई) सुबह करीब 8 बजे इलाहाबाद हाई कोर्ट के गेट नंबर 3 से एक युवक और युवती का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। वारदात को काले रंग की कार में अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक और युवती बिजनौर के रहने वाले हैं। उन्हें बंदूक की नोक पर किडनैप कर लिया गया। हालांकि, पुलिस ने नाकाबंदी करके कौशांबी में गाड़ी को पकड़ लिया और प्रेमी युगल को बरामद कर लिया।
काले रंग की कार में हुए किडनैप: कोर्ट परिसर के बाहर मौजूद लोगों ने बताया कि UP82 नंबर की काले रंग की गाड़ी गेट के बाहर पहुंची। उसमें बैठे लोगों ने गनपॉइंट पर युवक और युवती को किडनैप कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक और युवती ने लव मैरिज की है और पुलिस सुरक्षा मांगने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट आए थे। इस बीच उनका अपहरण कर लिया गया।
National Hindi News, 15 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
सूचना मिलते ही एक्टिव हुई पुलिस: अदालत परिसर के बाहर से प्रेमी जोड़े के अपहरण की सूचना मिलते ही प्रयागराज समेत आसपास के जिलों की सीमा पर नाकेबंदी कर दी गई। काले रंग की स्कॉर्पियो ने जैसे ही कौशांबी जिले की सीमा में प्रवेश किया, पुलिस ने उसे रोक लिया और कपल को बरामद कर लिया।
Bihar News Today, 15 July 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
साक्षी-अजितेश के अपहरण की फैली थी अफवाह: बता दें कि प्रेमी युगल के अपहरण की सूचना के बाद साक्षी-अजितेश के किडनैप होने की अफवाह फैल गई थी। हालांकि, बाद में यह बात गलत निकली, लेकिन प्रेमी युगल के अपहरण की जानकारी सही थी। फिलहाल, पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। डीआईजी रेंज इलाहाबाद भी घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में प्रेमी युगल को प्रयागराज ले आएंगे।