कैलिफोर्निया की Democratic Congress की महिला नेता Katie Hill ने बीते रविवार (27-10-2019) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 32 साल की Democratic प्रतिनिधि ने ट्विटर पर अपने इस्तीफे का ऐलान किया। उन्होंने लिखा कि ‘दुखी मन से मैंने आज कांग्रेस से इस्तीफे का ऐलान किया…यह मेरे लिए अब तक का सबसे मुश्किल काम था…लेकिन मुझे विश्वास है कि यह मेरे निर्वाचन क्षेत्र, मेरे समुदाय और देश के लिए सबसे अच्छी चीज है।’ उन्होंने ट्विटर पर अपना बयान देते हुए लिखा कि जिन अच्छे लोगों ने मुझे सपोर्ट किया मैं उन्हें दुख नहीं पहुंचाना चाहती हूं। मेरे खिलाफ साजिश रची गई…घृणापूर्वक कार्रवाई की गई और एक राक्षस ने मेरे खिलाफ कैंपेन चलाया।’

Katie Hill पर आरोप है कि उनका अपने चुनाव प्रचार के आर्थिक निदेशक ग्राहम केली के साथ अवैध रिश्ते हैं। हालांकि Katie Hill ने इन आरोपों से इनकार किया है। आपको बता दें कि Katie Hill ने अपने चुनाव प्रचार के आर्थिक निदेशक को 5100 डॉलर का बोनस दिया था जो उनके किसी भी अन्य स्टाफ को दिये गये बोनस से ज्यादा है। शादीशुदा Katie Hill पर लगे इन आरोपों की जांच House Ethics Committee कर रही है।

पिछले महीने 24 साल की एक महिला Kenny Heslep के साथ भी उनके रिश्ते की बात कही गई थी। ‘Daily Mail’ ने पिछले हफ्ते महिला नेता की कुछ न्यूड तस्वीरें भी सामने लाई थीं और दावा किया गया था कि यह तस्वीरें कैलिफोर्निया में उस वक्त की थीं जब वो अपनी महिला पार्टी कार्यकर्ता के साथ थीं।

https://www.youtube.com/watch?v=Y9Ss3FFDPys

पार्टी की प्रवक्ता Nancy Pelosi ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुआ कहा कि Katie Hill अपने समुदाय के बेहतर भविष्य की संभावनाओं को लेकर पार्टी में आई थीं और उन्होंने पार्टी में अपना बेहतरीन योगदान दिया है। Katie Hill के पति Kenny Heslep ने आरोप लगाया है कि जब पिछले साल तलाक के लिए LA Superior Court में अर्जी दाखिल की थी उस वक्त उनकी पत्नी और ग्राहम केली के बीच रिश्ते थें। केली हिल ने बीते बुधवार को इस बात को माना था कि उनका अपने एक महिला सहयोगी और एक पुरुष सहयोगी के साथ रिश्ते हैं। उन्होंने इसके लिए लोगों से माफी भी मांगी थी। (और…CRIME NEWS)