आज बात एक ऐसे रईस डॉन की जिसके बारे में कहा जाता है कि इस काले धंधे में उसने अपनी पत्नी, बेटे और बेटी सभी को फंसा दिया। ड्रग्स के कारोबार से बेशुमार दौलत जमा करने वाला Pablo Escobar कभी कोलंबिया के ड्रग्स कारोबार का सबसे बड़ा कारोबारी माना जाता है। Pablo Escobar का पूरा नाम Pablo Emilio Escobar Gaviria है। कोलंबिया के इस ड्रग्स ट्रैफिकर का कभी 80 प्रतिशत ड्रग्स कारोबार पर कब्जा था। कहा जाता है कि यूएस में इसने ड्रग्स सप्लाई कर इतनी दौलत कमाई कि थी कभी फोर्ब्स मैग्जीन की 10 दौलतमंत लोगों की लिस्ट में भी इसका नाम शुमार था।
बताया जाता है कि Pablo Escobar साल 1970 की शुरुआत में ड्रग्स के कारोबार में घुसा था। इसने Medellin Cartel के अन्य ड्रग्स कारोबारियों से संपर्क साधा। इस रईस ड्रग्स कारोबारी ने कुछ चैरिटी प्रोजेक्ट किये और फुटबॉल क्लब भी बनाए जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में आया। लेकिन बाद में इसके आतंक की वजह से कई लोग मारे गये और फिर उसके प्रति लोगों की धारणा बदल गई।
1 दिसंबर 1949 को कोलंबिया के शहर Rionegro, Antioquia में जन्मे Pablo Escobar का परिवार बाद में suburb of Envigado आ गया। बताया जाता है कि Pablo Escobar के पिता एक किसान थे और उसकी मां एक स्कूल टीचर। कम उम्र में ही Pablo Escobar जुर्म की दुनिया में दाखिल हो गया उसने स्मारकों लगे पत्थरों को बेचना शुरू किया। बाद में वो कार चुराने लगा और फिर स्मगलिंग के बिजनेस में आ गया। “Marlboro Wars” के वक्त Pablo Escobar ने कोलंबिया में सिगरेट की स्मगलिंग के बाजार को बचाने में अहम रोल अदा की। इस काम से उसे नारकोटिक्स किंगपिन बनने में काफी अहम मदद मिली।
साल 1976 में Pablo Escobar ने 15 साल की एक लड़की Maria Victoria Henao से शादी रचाई। Pablo Escobar के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और बेटी भी हुए। साल 1970 के आसपास कोलंबिया कोकिन के बाजार पर पूरी तरह से कब्जा कर चुका था। मुख्य रूप से यहां मारिजुआना की स्मगलिंग की जाती थी। जल्दी ही Pablo Escobar यूनाइटेड स्टेट में कोकिन की सप्लाई करने वाले सबसे बड़ा कारोबारी बन बैठा। कहा जाता है कि उसने अपने इस कारोबार में अपनी पत्नी और बच्चों को भी जबरदस्ती धकेला।
साल 1975 में ड्रग तस्कर Fabio Restrepo की हत्या हुई थी और कहा जाता है कि इस हत्या में Pablo Escobar का हाथ था। फाबियो की हत्या के बाद ड्रग्स के कारोबार पर पूरी तरह पाब्लो का कब्जा हो गया। Pablo Escobar के नेतृत्व में बोलिविया और पेरू में कोका पेस्ट की बड़े पैमाने पर खरीदारी शुरू हुई। यह सामान अमेरिका ट्रांसपोर्ट किया जाने लगा। Medellin Cartel को चलाने के लिए पाब्लो एक छोटे ग्रुप के साथ काम करता था।
1980 के मध्य में पाब्लो की कमाई 30 बिलियन डॉलर हो गई और फोर्बस मैगजीन ने उसे दुनिया 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भी जगह दी। इस समय तक ड्रग्स के 80 प्रतिशत कारोबार पर पाब्लो पर कब्जा हो गया था। कहा जाता है कि पाब्लो की छत्रछाया में 15 टन से ज्यादा कोकिन हर दिन अमेरिका में भेजी जाती थी।
पाब्लो की छवि एक नेता के तौर पर भी बन गई थी। उसकी मौत को लेकर अलग-अलग राय भी है। कहा जाता है कि दिसंबर 1993 में पोबलो की पुलिस एनकाउंटर में हत्या हो गई थी। हालांकि कुछ लोगों का यह भी मानना है कि उसने जहर खाकर आत्महत्या की थी।
