नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर देश के कई राज्यों में चल रहा विरोध प्रदर्शन और हिंसा में तेजी आ गई है। शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में संशोधित नागरिकता विधेयक का विरोध कर रहे हजारों प्रदर्शनकारियों ने बेलडांगा स्टेशन में आग लगा दी। उनको रोकने की कोशिश करने पर वहां तैनात आरपीएफ के जवानों से प्रदर्शनकारियों ने मारपीट भी की। इससे कई लोग घायल हो गए।
कई संगठनों ने किया था आह्वान : पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जिले के कई अल्पसंख्यक संगठनों ने बड़े पैमान पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। इसकी वजह से विरोध के दौरान काफी लोग पहुंच गए। आंदोलनकारियों ने पुलिस बल की रोक के बावजूद जगह-जगह प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ की। इस दौरान सड़कों पर अफरातफरी और बवाल की वजह से लोग डरे सहमे रहे।
Hindi News Today, LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रदर्शन की वजह से ट्रेन सेवाओं पर भी असर : आरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ” प्रदर्शनकारी अचानक रेलवे स्टेशन के परिसर में आ गए और प्लेटफार्म, स्टेशन के दूसरे-तीसरे तल और कार्यालयों में आग लगा दी। मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया।” फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। प्रदर्शन की वजह से ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ा।
विरोध प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ भी की : मुर्शिदाबाद जिला बांग्लादेश से सटा हुआ है। यहां मुस्लिम लोगों की संख्या ज्यादा है। संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक के पारित होने के दौरान ही यहां पर विरोध प्रदर्शन की आवाजें उठने लगी थीं। जगह-जगह लोग इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। शुक्रवार को कई अल्पसंख्यक संगठनों इसके खिलाफ प्रदर्शन का आह्वान किया था। हजारों की संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने सीधे बेलडांगा स्टेशन पर धावा बोल दिया। आगजनी और विरोध प्रदर्शन के दौरान काफी तोड़फोड़ भी की।

