मशहूर बैंकिग ग्रुप Citi बैंक से जुड़े एक रईस बैंकर को सैंडविच चुराने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि स्टाफ कैंटीन से सैंडविच चुराने वाले बैंकर 31 साल के बैंकर पारस शाह की सालाना आमदनी करोड़ों रुपए थी। सैंडविच की चोरी में पकड़े जाने के बाद अब पारस शाह को यूरोप में बैंक से संबंधित बड़े ट्रेडिंग से हटा दिया गया है।

‘Financial Times’ की रिपोर्ट के मुताबिक पारस शाह पर आरोप है कि लंदन में Canary Wharf स्थित बैंक के मुख्यालय में खाने का यह सामान चुराया है। बताया जा रहा है कि पारस शाह को अभी हाल ही में Middle East और Africa में बैंक कार्यों से संबंधित बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस अमीर बैंकर ने कितने सैंडविच कितनी बार चुराए हैं?

पारस शाह के सोशल मीडिया प्रोफाइल से पता चला है कि उन्होंने साल 2010 में University of Bath से अर्थशास्त्र में डिग्री हासिल की है। इससे पहले उन्होंने नॉर्थ लंदन के Edmonton स्थित Latymer grammar school से अपनी पढ़ाई की थी। साल 2017 में Citi बैंक ज्वायन करने से पहले पारस शाह HSBC से जुड़े हुए थे। सिटी बैंक से जुड़ने के बाद महज 2 महीने में ही उनका ओहदा बढ़ा दिया गया था।

पारस के दो पूर्व सहकर्मियों ने बताया कि वे एक सफल ट्रेडर के रूप में जाने जाते थे और उन्हें काफी पसंद किया जाता था। ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी सैलरी सालाना 9 करोड़ रुपये या अधिक हो सकती है। शाह को तब सस्पेंड किया गया है जब कुछ ही दिनों बाद कंपनी सीनियर स्टाफ को बोनस देने वाली है। बता दें कि अभी तक इस पूरे मामले पर बैंक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

हालांकि किसी अमीर बैंकर को चोरी की वजह सस्पेंड किये जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले जापान के Mizuho Bank ने साल 2016 में लंदन के अपने एक कर्मचारी को साथी के मोटरसाइकिल का पार्ट चुराने के आरोप में सस्पेंड कर दिया था। इस पार्ट की कीमत 500 रुपया थी।