बदमाशों ने धारदार हथियार से डेढ़ साल के मासूम बच्चे का पेट चीर दिया। इस बर्बरता की वजह से बच्चे का आंत और लीवर बाहर निकल आया। खास बात यह भी है कि इतनी बर्बरता होने के बावजूद यह मासूम अभी भी जिंदा है। यह मामला बिहार के मुंगेर जिले का है। जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के एक मकान में रहने वाली महिला ने जब अपने बच्चे की चीखें सुनीं तो वो दहल उठीं।
जानकारी के मुताबिक पेशे से राज मिस्त्री कृष्णा तांती अपने काम से घर से बाहर गए हुए थे। उनकी पत्नी उस वक्त घर में खाना बना रही थीं औऱ उनका बेटा घर के पास बरामदे में खेल रहा था। लेकिन थोड़ी ही देर बाद जब महिला अपने बेटे को लेने बरामदे में गईं तो उनका मासूम बेटा वहां से गायब था। महिला ने घर के आसपास अपने बेटे की तलाश शुरू कर दी।
कुछ ही देर बाद घर से करीब 150 गज की दूरी पर बच्चे के रोने की आवाज आई। मासूम बच्चे की पुकार सुनकर उसकी मां और कुछ स्थानीय लोग उस तरफ दौड़े। पास के खेत में यह मासूम लहुलूहान पड़ा था जिसकी हालत देख सभी दंग रह गए थे।
दरअसल किसी ने बच्चे का पेट चीर दिया था जिससे उसकी बड़ी आंत और लीवर बाहर आ गए थे। बच्चा अभी जिंदा था लिहाजा आनन-फानन में लोग उसे उठाकर चिकित्सक के पास ले गए। तारापुर स्थित अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टरों ने इस बच्चे का सफल ऑपरेशन कर उसे बचा लिया।
इस मामले में ग्रामीणों ने स्थानीय थाने को सूचना भी दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की। मासूम बच्चे के साथ ऐसी क्रूरता किसने की है…? अभी इस बात का पता नहीं चल सका है।
https://www.youtube.com/watch?v=fh4XGQWds9g
घायल बच्चे के परिवार वालों ने किसी के भी साथ दुश्मनी की बातों से भी इनकार किया है। बहरहाल पुलिस ने बच्चा चोरी जैसी अफवाहों से लोगों से दूर रहने की अपील की है और इस पूरे मामले की गहरी तफ्तीश शुरू कर दी गई है। (और…CRIME NEWS)

